बैक टू बैक फ्लॉप के बाद भी नहीं समझ रहे अक्षय कुमार, एक के बाद एक कर रहे हैं फिल्में, फैन्स ने दी ये सलाह

अक्षय कुमार काफी समय से बॉक्स ऑफिस पर सूखा झेल रहे हैं. अब तो फैन्स भी कह रहे हैं कि एक ढंग की स्क्रिप्ट चुन लो और जादू चला दो खिलाड़ी कुमार.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कब खत्म होगा अक्षय कुमार का बैडलक
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय पिछले काफी समय से बॉक्स ऑफिस पर धूल फांक रहे हैं. उनके खाते में अभी तक एक हिट फिल्म नहीं आई है. बड़े मियां छोटे मियां फायदे से कोसों दूर ही दम तोड़ गई, वहीं दूसरी तरफ अक्षय कुमार हैं कि बेतहाशा फिल्में निपटाने में लगे हैं. जबकि उनके सोशल मीडिया शुभ चिंतक भी यही सलाह दे रहे हैं कि अक्षय थोड़ा सोच समझ कर फिल्में पकड़ें. क्या पता कोई अच्छी कहानी और कंटेंट पकड़ें तो अच्छा रिस्पॉन्स मिले. क्योंकि पब्लिक भी बार बार वही एक्शन और ड्रामा देखकर बोर हो चुकी है.

एक के बाद एक निपटा रहे हैं फिल्में
अक्षय कुमार ने BMCM के बीच ही सरफिरा की अनाउंसमेंट की. इसके बाद बीच में खबर आई कि अक्षय ने स्काई फोर्स की शूटिंग भी निपटा ली है. उन्होंने बीच में साउथ की एक फिल्म पर भी काम शुरू कर दिया था और अब अपडेट ये है कि अक्षय ने जॉली एलएलबी की तीसरी किश्त पर काम शुरू कर दिया है. 2 मई को अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में पहले अरशद वारसी, फिर अक्षय कुमार और आखिर में सौरभ शुक्ला नजर आते हैं. अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों की बात करें तो लिस्ट में 10 नाम शामिल हैं. ये नाम सरफिरा, सिंघम अगेन, खेल खेल में, स्काई फोर्स, वेलकम टु द जंगल, कनप्पा, जॉली एलएलबी 3, शंकरा, हेरा फेरी 3, वेदत मराठे वीर दौड़ले सात.

क्या कह रहे हैं सोशल मीडिया यूजर्स ?
अक्षय कुमार ने जॉली एलएलबी का टीजर शेयर किया तो एक फैन ने लिखा, अक्षय कुमार का कमबैक होना चाहिए. इस कमेंट से साफ है कि फैन्स चाहते हैं कि अक्षय कोई बढ़िया फिल्म चुनें और फिल्म स्क्रीन पर वापसी करें. ये कमेंट इशारा करता है कि अब समय आ चुका है कि अक्षय अच्छा कंटेंट, अच्छी कहानी चुनें और स्क्रीन पर वही जादू चलाएं जिसकी वजह से उन्हें खिलाड़ी कुमार का टैग मिला और कई साल तक सिल्वर स्क्रीन पर उनका जादू चला.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास