सरफिरा, खेल खेल में और सेल्फी के पिटने से भी अक्षय कुमार ने नहीं सीखा सबक, साउथ की इस ब्लॉकबस्टर का बनाएंगे रीमेक

अक्षय कुमार साउथ की एक ब्लॉकबस्टर फिल्म का रीमेक बनाने जा रहे हैं. इस फिल्म ने सात करोड़ रुपये के बजट में 65 करोड़ रुपेय का कलेक्शन किया था. क्या इस बार अक्षय कुमार का तीर निशाने पर लग सकेगा?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अक्षय कुमार फिर खेलने जा रहे रीमेक का दांव
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बॉलीवुड के वो एक्टर हैं जिन्होंने साउथ के रीमेक जरियरे बॉक्स ऑफिस पर बम्पर कमाई की है. लेकिन पिछले कुछ समय से रीमेक को लेकर उनका लक बहुत अच्छा नहीं रहा है. बच्चन पांडे, सरफिरा, खेल खेल में और सेल्फी ऐसी फिल्में हैं जो रीमेक हैं लेकिन इनका बॉक्स ऑफिस पर बुरा हश्र हुआ है. अब अक्षय कुमार को लेकर खबर आ रही है कि उनकी अगली फिल्म साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म का रीमेक हो सकती है. लेकिन इस फिल्म के एक्टर ने जो एक्टिंग की है वो कमाल की है और बेजोड़ है. क्या अक्षय कुमार वैसी एक्टिंग कर पाएंगे, यह तो समय बताएगा लेकिन एक नजर डालते हैं इस फिल्म के डिटेल्स पर...

अक्षय कुमार एक बार फिर साउथ की सुपरहिट फिल्म के रीमेक में नजर आएंगे. हाल ही में खबर आई है कि अक्षय, सैफ अली खान के साथ मिलकर मलयालम की ब्लॉकबस्टर फिल्म ओप्पम (2016) के हिंदी रीमेक में काम करेंगे. इस प्रोजेक्ट को प्रियदर्शन डायरेक्ट करेंगे, जिन्होंने मूल फिल्म का भी निर्देशन किया था. यह खबर तब आई जब अक्षय की हालिया रीमेक फिल्में जैसे सरफिरा, खेल खेल में, और सेल्फी बॉक्स ऑफिस पर असफल रही हैं.

ओप्पम एक थ्रिलर ड्रामा है, जिसमें मोहनलाल ने जयरामन नाम के आंखों से दिव्यांग शख्स का किरदार निभाया है, जो अपनी असाधारण संवेदनाओं (सूंघने, सुनने और छूने की क्षमता) के जरिए एक रहस्य को सुलझाता है. फिल्म में जयरामन एक रिटायर्ड जज की बेटी को एक ऐसे अपराधी से बचाने की कोशिश करता है, जिसे जज ने सजा दी थी. हिंदी रीमेक में सैफ अली खान मुख्य भूमिका निभाएंगे और अक्षय कुमार खलनायक की भूमिका में दिखेंगे, जो उनके करियर में एक नया और रोमांचक मोड़ है. खबरों के मुताबिक, सैफ इस किरदार के लिए कलारीपयट्टु (पारंपरिक मार्शल आर्ट) सीख रहे हैं ताकि वे जयरामन की तीव्रता को पर्दे पर उतार सकें.

Advertisement

फिल्म की शूटिंग अगस्त 2025 में शुरू होगी और इसे 2026 की दूसरी छमाही में रिलीज करने की योजना है. हालांकि, अक्षय की हालिया रीमेक फिल्मों की असफलता ने प्रशंसकों को चिंतित कर दिया है. सरफिरा (सोरारई पोटरु), सेल्फी (ड्राइविंग लाइसेंस) और बच्चन पांडे (जिगरथांडा) जैसी फिल्में दर्शकों को प्रभावित नहीं कर पाईं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
NEET PG 2025 Exam को लेकर Supreme Court का केंद्र सरकार को Notice | BREAKING | TOP NEWS
Topics mentioned in this article