खूबसूरती में सभी स्टारकिड पर भारी पड़ती हैं अक्षय की भांजी सिमर, व्हाइट गाउन में लगीं डिज्नी प्रिसेंस, फोटोज देख फैंस बोले-ये तो कैटरीना दिखती है

कुछ ही दिन पहले सिमर भाटिया, अक्षय कुमार के साथ एक इवेंट में शामिल हुईं. यहां उनका लुक देखकर, नजरें हटाना मुश्किल हो रहा था. सिमर भाटिया की खूबसूरती किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
खूबसूरती में सभी स्टारकिड पर भारी पड़ती हैं अक्षय की भांजी सिमर, व्हाइट गाउन में लगीं डिज्नी प्रिसेंस, फोटोज देख फैंस बोले-ये तो  कैटरीना दिखती है
कैटरीना कैफ से कम नहीं है अक्षय कुमार की भांजी सिमर
नई दिल्ली:

स्टार किड्स हों या फिर स्टार्स के रिलेटिव्स के बच्चे सभी ऑडियंस का ध्यान खींच ही लेते हैं. इन दिनों अक्षय कुमार की भांजी लोगों का ध्यान खींच रही हैं. अक्षय कुमार की बहन की बेटी का नाम है सिमर भाटिया. जिनकी खूबसूरती के आगे अच्छी अच्छी हीरोइन्स का लुक फीका लग सकता है. कुछ ही दिन पहले सिमर भाटिया, अक्षय कुमार के साथ एक इवेंट में शामिल हुईं. यहां उनका लुक देखकर, नजरें हटाना मुश्किल हो रहा था. सिमर भाटिया की खूबसूरती किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही थी.

इस लुक में आईं नजर

इंस्टाग्राम पर गोले सुनील नाम के हैंडल ने ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अक्षय कुमार सीढ़ी उतरते दिख रहे हैं. एक हसीन सी लड़की उनका हाथ थाम कर सीढ़ी उतर रही है. ये हसीना कोई और नहीं अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया हैं. इस वीडियो में सिमर भाटिया व्हाइट कलर का सेटिन का गाउन पहनी हुई हैं. नूडल्स स्ट्रैप वाले गाउन के साथ सिमर भाटिया ने स्टॉल भी कैरी किया है. इसके साथ ही बेहद लाइट मेकअप और मिनिमम एसेसरीज कैरी कर रही हैं. उन्होंने कानों में सिर्फ इयररिंग्स पहने हैं. और बालों को खुला रखा है. उनका लुक बेहद अट्रैक्टिव और सादगी से भरपूर है. इस अंदाज में अपने मामा के साथ सीढ़ी उतर रहीं सिमर भाटिया डिज्नी की प्रिसेंस से कम नहीं लग रही हैं.

Advertisement

इक्कीस से करेंगी डेब्यू

सिमर भाटिया अपने मूवी डेब्यू से पहले ही अपने लुक्स के चलते दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं. अब वो बहुत जल्द एक मूवी में नजर आने वाली हैं. जिसका नाम है इक्कीस. इस मूवी में सिमर भाटिया अगस्त्य नंदा के साथ नजर आएंगी. अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा पहले ही बॉलीवुड में द आर्चीस से डेब्यू कर चुके हैं. इक्कीस मूवी में धर्मेंद्र और जयदीप अहलावत भी अहम रोल में नजर आएंगे.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Loud & Clear Message To Pak, End Of Terror Groups Like Jem And Let