Filhaal 2 Teaser: 'फिलहाल 2' का टीजर रिलीज, दिल छू लेगी अक्षय कुमार और नुपूर सैनन की जोड़ी

Filhaal 2 Teaser: अक्षय कुमार 'फिलहाल 2' को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं. कुछ देर पहले ही इस फिल्म की टीजर आउट हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Filhaal 2 Teaser: अक्षय कुमार के नए गाने 'फिलहाल 2' का टीजर जारी
नई दिल्ली:

Filhaal 2 Teaser: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार फिल्मों को लेकर खास चर्चाओं में रहते हैं. पिछले साल से उनकी कई फिल्में रिलीज होने की कतार में खड़ी हैं, लेकिन अभी तो अक्षय कुमार अपने लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो 'फिलहाल 2' को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल ही में इस फिल्म की टीजर आउट हुआ है. जिसमें वे मस्ती में डांस करते नजर आ रहे हैं. फैंस 'फिलहाल 2' के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस गाने में नुपुर और अक्षय की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिलेगी

साल 2019 में रिलीज हुआ बी प्राक का गाना 'फिलहाल' के धूम मचाने के बाद अब इस गाने का दूसरा पार्ट भी आ चुका है. पहले पार्ट  में अक्षय कुमार और नुपुर सेनन की जोड़ी ने धमाल मचा दिया था. वहीं अब यह जोड़ी दोबारा लौट कर आई है. म्यूजिक लवर्स अब 'फिलहाल 2' के लिए तैयार हो जाइए. क्योंकि अब एक बार फिर से ये जोड़ी अपका दिल धड़काने आ रही है. आज इस गाने का टीजर जारी करते हए एक्टर लिखते हैं कि "फिलहाल से मोहब्बत करने का समय करीब आ रहा है. 'फिलहाल 2' मोहब्बत सॉन्ग 6 जुलाई को रिलीज होगा."

Advertisement

कुछ दिनों पहले अक्षय ने इस गाने का पोस्टर जारी किया था जिसमें वे काले रंग की जैकेट काला चश्मा पहने नजर आ रहे हैं, पोस्टर में वे बाइक चलाते दिख रहे हैं और पीछे नुपुर सेनन उन्हें बाहों में पकड़ी नजर आ रही हैं. इस पोस्ट और टीजर ने फैंस के एक्साइटमेंट का डोज डबल कर दिया है. आपको बता दें कि अप्रैल महीने में अक्षय कुमार ने यह घोषणा की थी कि फिलहाल म्यूजिक का दूसरा पार्ट जल्द ही रिलीज होगा. इस गाने के पहले पार्ट ने फैंस का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. इस गाने ने रिलीज होते ही शानदार पॉपुलेरिटी हांसिल की थी. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Right To Education Act में सरकार ने किया बड़ा बदलाव, 5वीं-8वीं की परीक्षा में फेल होंगे छात्र!
Topics mentioned in this article