मां की खराब तबीयत पर अक्षय कुमार ने किया पोस्ट, बोले- दुआ करें, परिवार के लिए मुश्किल वक्त

अक्षय कुमार की मां इस समय गंभीर हालत में मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती हैं. एक्टर ने अपनी मां की खराब तबीयत को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अक्षय कुमार ने मां की तबीयत पर किया पोस्ट
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मां अरुणा भाटिया (Aruna Bhatia) की तबीयत खराब है, जिस वजह से कल एक्टर लंदन से अपनी फिल्म की शूटिंग छोड़ वापस मुंबई लौट आए हैं. अक्षय कुमार की मां इस समय आईसीयू में भर्ती हैं. ऐसे में अब अक्षय कुमार (Akshay Kumar Post) ने एक पोस्ट शेयर कर अपने परिवार में इन दिनों चल रहे मुश्किल समय के बारे में बात की है. साथ ही उन्होंने कहा है कि इस समय उनके परिवार को दुआओं की जरूरत है.

अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वे लिखते हैं, “शब्दों से ज्यादा मैं आप सभी के प्यार और दुआओं से टच्ड महसूस कर रहा हूं. आप सभी का शुक्रिया मेरी मां की हेल्थ के बारे मे पूछने के लिए. मेरे और परिवार के लिए यह मुश्किल घड़ी है. हर घंटा मुश्किल से निकल रहा है. आप सभी की हरेक दुआ मेरे लिए मायने रखती है. मदद के लिए शुक्रिया”. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार की मां की हालत गंभीर है और वे मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती हैं.

Advertisement

खबर है कि परिवार के आग्रह पर अस्पताल ने अरुणा भाटिया की ट्रीटमेंट की डिटेल्स को छुपाया हुआ है. शुक्रवार की शाम को एक्टर की मां को अस्पताल में एडमिट किया गया था. अक्षय कुमार बीते कुछ दिनों से लंदन में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिंड्रेला' की शूटिंग कर रहे थे. हालांकि एक्टर फिल्ममेकर्स से यह कहकर आए हैं कि फिल्म के उन सींस की शूटिंग जारी रखी जाए, जिनमें उनकी जरूरत नहीं है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai Politics: विपक्ष का वार, क्या करे महाराष्ट्र सरकार? | Bhaiyyaji Joshi के बयान पर जोरदार सियास