रंगों के त्योहार होली के जश्न में आम लोगों के साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी डूबे नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इन सेलेब्स ने अपने फैंस को होली की शुभकामनाएं दीं. अक्षय कुमार, रकुल प्रीत सिंह, कियारा आडवाणी, माधुरी दीक्षित, अक्षय कुमार, कृति सेनन से लेकर राशा थडानी तक ने फैंस को होली की बधाई दी. सबने अपने-अपने सोशल मीडिया पर होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी साझा की. किसने क्या कहा और कैसे अपने फैंस को होली विश किया, चलिए आपको बताते हैं.
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने एक्स हैंडल पर एक वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "कुछ त्योहार सिर्फ मनाए नहीं जाते, बल्कि जिए जाते हैं. बचपन में पानी की लड़ाई से लेकर गुलाल से भरी सड़कों तक, होली एक ऐसा त्योहार है, जो सबसे सुखद यादों के साथ हर साल वापस आता है. ये साल आपके लिए खुशियों के साथ रंग लेकर आए और हमेशा आपके साथ रहे. हैप्पी होली".
माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन के जरिए फैंस को होली विश किया. हैप्पी होली के एक पोस्टर के साथ उन्होंने लिखा, "आपको मस्ती, उल्लास और ढेर सारी मिठाई से भरी होली की शुभकामनाएं. रंगों से भरा त्योहार आपको आपके करीबियों के और करीब ले आए, होली की शुभकामनाएं".
कृति सेनन
जबकि कृति सेनन ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'तेरे इश्क में' के सेट से एक तस्वीर शेयर कर होली की बधाई फैंस को दी. तस्वीर में उनके को-स्टार एक्टर धनुष और निर्देशक आनंद एल राय भी पोज देते नजर आए. कृति ने लिखा, "लाइट, कैमरा, होली. रंग चाहे कम हो, इश्क बहुत है".
कियारा आडवाणी
बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने मिठाईयों की फोटो इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर शेयर करते हुए लिखा, "हैप्पी होली".
रकुल प्रीत सिंह
रकुल प्रीत सिंह ने एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें वह होली के रंगों में डूबी नजर आईं. उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "हैप्पी होली.
मलाइका अरोड़ा
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने रंगों से भरे प्याले की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने फैंस को त्योहार की शुभकामनाएं दी.
राशा थडानी
रवीना टंडन की बेटी और अभिनेत्री राशा थडानी ने अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'आजाद' के गाने 'फिरंगे' का वीडियो शेयर करके फैंस को होली की बधाई दी. इसके साथ राशा ने कैप्शन में लिखा, "हैप्पी होली".