जब अक्षय कुमार को कहना पड़ा, धक्का मुक्की मत करो आगे औरतें और बच्चे हैं

मॉल फैन्स से खचाखच भरा हुआ था, मेन इवेंट से लेकर ऊपरी मंजिलों और गैलरी तक हर कोना खचाखच भरा हुआ था. कई वीडियो में लड़कियों और महिलाओं को रोते हुए देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अक्षय कुमार की फिल्म के इवेंट में धक्का मुक्की
Social Media
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडीज और सोनम बाजवा समेत ‘हाउसफुल 5' की पूरी टीम के साथ 1 जून को पुणे में एक प्रमोशन इवेंट के दौरान मुश्किल का सामना करना पड़ा. महिलाओं और बच्चों समेत फैन्स के सितारों की एक झलक पाने के लिए हल्ला और धक्का-मुक्की करने के चलते भीड़ बेकाबू हो गई. हालात तेजी से बिगड़ गए, जिसके चलते अक्षय को बीच में आकर ओवर एक्साइटेड भीड़ को शांत होने के लिए कहना पड़ा. अक्षय कुमार, नाना पाटेकर, जैकलीन, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, सौंदर्या शर्मा और फरदीन खान के साथ अपनी आगामी फिल्म ‘हाउसफुल 5' के प्रमोशन के लिए पुणे गए थे. 

सितारों के मंच पर पहुंचने के तुरंत बाद, फैन्स के साथ हो रहे इस इवेंट में अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद कुमार को बीच में आना पड़ा और पर्सनली उस भीड़ के बीच व्यवस्था बहाल करने में मदद करनी पड़ी. अक्षय ने कहा, "धक्का धुक्की मत करो, प्लीज. हाथ जोड़कर विनती करता हूं, यहां औरतें हैं, बच्चे हैं...मैं सभी से अपील करता हूं, प्लीज. कृपया किसी को धक्का मत दो. आगे महिलाएं और बच्चे हैं." 

मॉल फैन्स से खचाखच भरा हुआ था, मेन इवेंट से लेकर ऊपरी मंजिलों और गैलरी तक हर कोना खचाखच भरा हुआ था. कई वीडियो में लड़कियों और महिलाओं को रोते हुए देखा जा सकता है जबकि पीछे बैठे लोग सितारों को बेहतर तरीके से देखने के लिए धक्का-मुक्की कर रहे थे. उसी वीडियो में बाजवा और फर्नांडीज को एक रोती हुई फैन को गले लगाकर संभालते हुए दिखाया गया. अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख इस मिस्ट्री में लीड रोल में हैं. जबकि जॉनी लीवर, चंकी पांडे, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त और नाना पाटेकर समेत अन्य लोग हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: बिहार में विपक्ष पर जमकर बरसे PM Modi | NDA | JDU | Tejashwi Yadav | RJD