इस फिल्म की टू कॉपी है अक्षय कुमार की हिट कॉमेडी फिल्म, हर एक सीन है चोरी का

अक्षय कुमार ने ऐसी कई फिल्मों में काम किया जो हूबहू किसी और फिल्म की नकल हैं. हम आपको ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बताते हैं. जिसे एक इंग्लिश मूवी से कॉपी किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फुल कॉपी पेस्ट है अक्षय की ये फिल्म
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार की फिल्म का सीधा सा मतलब है कि फिल्म में फुल ऑन इंटरटेनमेंट होगा. वो एंटरटेनमेंट कॉमेडी के फॉर्म में मिल सकता है या जबरदस्त एक्शन के धमाल के साथ आप एंटरटेन हो सकते हैं या फिर किसी गंभीर इश्यू पर फिल्म हुई तो भी पूरे समय दर्शकों को बांधने में कामयाब होगी. लेकिन क्या आप ये यकीन करेंगे कि अक्षय कुमार ने ऐसी फिल्मों में भी काम किया जो हूबहू किसी और फिल्म की नकल हैं. हम आपको ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बताते हैं जिसे एक इंग्लिश मूवी से कॉपी किया गयी है. इसे देखकर शायद आप भी कहें कि दोनों फिल्मों में बस 19 – 20 का ही फर्क है.

अंग्रेजी फिल्म की कॉपी

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो फिल्म है गरम मसाला जो रिलीज हुई थी साल 2005 में. इंस्टाग्राम हैंडल लोग क्या कहेंगे ने इस फिल्म का एक सीन शेयर किया है. इसके पैरलल में ही वो सीन भी लगाया है जो एक अंग्रेजी फिल्म का है. दोनों सीन्स को आप देखेंगे तो पता चलेगा कि दोनों में बिलकुल अंतर है ही नहीं. खुद वीडियो कैप्शन में भी यही लिखा है कि बस 19 और 20 का फर्क है. जिस फिल्म के साथ गर्म मसाला फिल्म का वीडियो लगाया गया है वो फिल्म है बोइंग बोइंग. बोइंग बोइंग एक अमेरिकन कॉमेडी मूवी है जो रिलीज हुई थी साल 1965 में. इस लिहाज से यही कहा जाएगा कि गरम मसाला ही इस फिल्म की कॉपी है.

Advertisement

ऐसी है फिल्म की कहानी

फिल्म गरम मसाला दो दिलफेंक युवाओं की कहानी है. इसमें से एक हैं अक्षय कुमार और दूसरे हैं जॉन अब्राहम. दोनों ही एक साथ बहुत सारी हसीनाओं को चीट करते हैं और डेट करते हैं. लेकिन झमेला उस दिन बड़ा हो जाता है जब दोनों को एक ही लड़की से प्यार हो जाता है. इस फिल्म में परेश रावल, रिमि सेन और राजपाल यादव भी मजेदार रोल्स में थे. फिल्म साल 2005 में रिलीज हुई थी. जब पर्दे पर अक्षय कुमार और अक्षय कुमार की जोड़ी भी खूब पसंद की जाती थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV NRI Punjab Special: Foreign के पंजाबियों के लिए स्पेशल शो, देखें 2 January की पंजाब की Top News