Akshay Kumar अभी तक कर चुके हैं 150 फिल्में, जानें किस मूवी को बताया अपने करियर की बेस्ट फिल्म

अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' रिलीज हो चुकी है. अक्षय कुमार अभी तक 150 फिल्में कर चुके हैं, जानें किस फिल्म को उन्होंने अपने करियर की बेस्ट फिल्म बताया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जानें अक्षय कुमार ने किस फिल्म को बताया करियर की बेस्ट
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' दुनिया भर में रिलीज हो चुकी है. जसवन्त सिंह गिल की कहानी पर आधारित इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर सफर जारी है. अक्षय कुमार ने फिल्म में जसवन्त सिंह गिल कैा किरदार निभाया है. फिल्म छह अक्तूबर को रिलीज हो चुकी है और अभी तक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगभग 15 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. इन दिनों अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'मिशन रानीगंज' को लेकर दिल खोलकर बात कर रहे हैं. अक्षय कुमार अभी तक लगभग 150 फिल्में कर चुके हैं और अब उन्होंने अपनी इस फिल्म को अपने करियर की बेस्ट फिल्म बताया है.

अक्षय कुमार ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू के बारे में बात की और कुछ ऐसा कह दिया जो शायद लोगों को थोड़ा सा हैरान कर दें क्योंकि अक्की ने इसे अपने करियर की बेस्ट फिल्म बता दिया है. उन्होंने कहा, 'मैंने अब तक लगभग 150 फिल्में की हैं, लेकिन यह मेरी सबसे अच्छी फिल्म है.'

बता दें, 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू', जसवंत सिंह गिल के नेतृत्व में बचाव दल के अथक समर्पण को दर्शाती है. टीनू सुरेश देसाई द्वारा निर्देशित यह फिल्म उस कोयला खदान दुर्घटना को पर्दे पर जीवंत करती है जिसने न केवल देश बल्कि दुनिया को हिलाकर रख दिया था. आने वाले दिनों में भी अक्षय कुमार की कई फिल्में आने वाली हैं और वह हर फिल्म में कुछ अलग करते नजर आएंगे. 

मिशन रानीगंज मूवी रिव्यू

Featured Video Of The Day
IPS Puran Singh और ASI Sandeep की मौत का क्या कनेक्शन? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon