शाहरुख के साथ ब्लॉकबस्टर डेब्यू, एक्सीडेंट में चेहरे पर धंस गए थे कांच के 67 टुकड़े, फिर यह सुपरस्टार बना मसीहा, डूबते करियर को यूं संवारा

इस फिल्म की शूटिंग के दौरान यह एक्ट्रेस बुरी तरह कार एक्सीडेंट ने अपनी खूबसूरती खो चुकी थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस एक्ट्रेस के डूबते करियर को अक्षय ने संभाला
नई दिल्ली::

बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस ऐसी रही हैं, जिसने करियर के पीक में शादी कर घर बसा लिया. कुछ ऐसी भी रहीं, जिनकी आकस्मिक मौत हो गई थी. इसके अलावा कुछ एक्ट्रेस संग ऐसे चौंकाने वाले हादसे हुए कि उनका बना-बनाया फिल्मी करियर चौपट हो गया. इनमें से एक नाम है, 90 के दशक में बॉलीवुड में एंट्री लेने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस महिमा चौधरी का. शाहरुख खान स्टारर फिल्म परदेस से महिमा ने बॉलीवुड में कदम रखा था और एक के बाद एक हिट फिल्में दी थीं और बॉलीवुड पर छा गईं, लेकिन उनकी कामयाबी को ऐसी नजर लगी कि वह देखते ही देखते पर्दे से ना चाहकर भी दूर हो गईं.

क्या हुआ था एक्ट्रेस संग हादसा?

महिमा चौधरी ने साल 1997 में फिल्म परदेस से डेब्यू किया था. इसके बाद वह तमिल डेब्यू फिल्म मनसुलो माता (1999), दिल क्या करे (1999), दाग: द फायर (1999), प्यार कोई खेल नहीं (1999) जैसी हिट फिल्मों में नजर आईं. इसी साल एक्ट्रेस जब फिल्म दिल क्या करे की शूटिंग कर रही थी तो उनका कार एक्सीडेंट हो गया और उनके चेहरे पर कांच के 67 टुकड़े धंस गए थे. सर्जरी के बाद एक्ट्रेस के चेहरे से इन कांच के टुकड़ों को निकाला गया. सर्जरी के चलते एक्ट्रेस के चेहरे पर कई टांके लगे थे, लेकिन महिमा चौधरी ने हार नहीं मानी और फिल्म दिल क्या करे के लीड एक्टर अजय देवगन ने भी उनको खूब सपोर्ट किया था.
 

अक्षय कुमार ने दिया मौका

इस हादसे के अगले साल ही महिमा चौधरी साल 2000 की ब्लॉकबस्टर फिल्म धड़कन में नजर आईं. इस फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और शिल्पा शेट्टी लीड रोल में थे. फिल्म में महिमा ने सुनील शेट्टी की पार्टनर का रोल प्ले किया था. साल 2000 में ही महिमा दीवाने, कुरुक्षेत्र, खिलाड़ी 420 जैसी फिल्मों भी दिखी थीं. साल 2016 के बाद एक्ट्रेस ने छोटे पर्दे पर काम किया और फिर साल 2024 से फिल्मों में दोबारा एंट्री की. साल 2025 में रिलीज हुई फिल्म इमरजेंसी में कंगना ने महिमा को बड़ा रोल दिया था और मौजूदा साल में वह सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म नादानियां में भी नजर आई थीं.

Featured Video Of The Day
Social Media Ban in Nepal: सोशल मीडिया भस्मासुर बनता जा रहा है? | Khabron Ki Khabar Full EP