अक्षय की इस फिल्म ने बदली थी उनकी किस्मत, अब तक की सबसे हिट फिल्मों में गिना जाता है नाम, 32 साल पहले हुई थी रिलीज

क्या आप जानते हैं कि आज के सुपरस्टार अक्षय कुमार की पहली हिट फिल्म कौन सी थी और उसने कितनी की कमाई की थी. इसी फिल्म ने अक्षय कुमार के किस्मत के सितारे चमका दिए थे और वह रातोंरात स्टार बन गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अक्षय की इस फिल्म ने बदली थी उनकी किस्मत
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार को बॉलीवुड का ‘खिलाड़ी' कहा जाता है. उन्होंने एक दो नहीं खिलाड़ी नाम से 8 फिल्में की हैं और इसमें से अधिकतर लोगों को खूब पसंद आई हैं और अच्छी कमाई की है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज के सुपरस्टार अक्षय कुमार की पहली हिट फिल्म कौन सी थी और उसने कितनी की कमाई की थी. इसी फिल्म ने अक्षय कुमार के किस्मत के सितारे चमका दिए थे और वह रातोंरात स्टार बन गए थे. ये फिल्म थी साल 1992 में 'खिलाड़ी'.

इस फिल्म ने दी नई पहचान

अक्षय कुमार ने 1991 में फिल्म ‘सौगंध' के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. हालांकि इस फिल्म में अक्षय को नोटिस नहीं किया गया. साल 1992 में रिलीज हुई थ्रिलर फिल्म 'खिलाड़ी' अक्षय के करियर का टर्निंग प्वाइंट बनी और इसे ने उन्हें खिलाड़ी कुमार का लेबल भी दिया. फिल्म में थ्रिलर और सस्पेंस के साथ कॉमेडी भी थी और अक्षय के काम को खूब पसंद किया गया.

मशहूर डायरेक्टर्स की जोड़ी अब्बास-मस्तान के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म चार कॉलेज के दोस्तों की कहानी है. चारों पैसों के लिए शर्त लगाते हैं, लेकिन शर्त उनकी जिंदगी बदल देती है और वह अपने एक दोस्त को खो देते. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ आयशा जुल्का, दीपक तिजोरी और सबीहा लीड रोल में हैं. वहीं शक्ति कपूर, प्रेम चोपड़ा, अनंत महादेवन और जॉनी लीवर जैसे एक्टर्स भी इस फिल्म का हिस्सा हैं.

2 करोड़ था बजट

फिल्म को 2 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इसकी कमाई 4 करोड़ बताई जाती हैं. फिल्म को उस साल की सबसे सफल फिल्मों में गिना जाता है. इसी फिल्म ने अक्षय को खिलाड़ी का खिताब दिया और इसके बाद एक के बाद एक कई सारी फिल्में उन्होंने इस नाम के साथ की. इसमें 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी', 'सबसे बड़ा खिलाड़ी', खिलाड़ी 420, मिस्टर और मिसेज खिलाड़ी और 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' जैसी फिल्में शामिल हैं.

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025 Prayagraj: प्रयागराज महाकुंभ की सुरक्षा को लेकर बड़ी जानकारी | CM Yogi