अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज इस दिन होगी रिलीज
नई दिल्ली:
आखिरकार लंबे समय के बाद अब फैंस का इंतजार खत्म होने को आ गया है. जी हां, खिलाड़ी कुमार यानी कि अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज की रिलीज डेट सामने आ गई है. इसके साथ ही फिल्म का फर्स्ट लुक भी देखने को मिल रहा है. जारी किए गए इस मोशन पोस्टर में अक्षय का लुक आपका दिल जीत लेगा. वहीं मानुषी छिल्लर भी अपने ट्रेडिशनल लुक से खूब वाहवाही लूटती नजर आ रही हैं. फिलहाल तो सोशल मीडिया पर पृथ्वीराज का पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है.
पृथ्वीराज फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा मानुषी छिल्लर, सोनू सूद, संजय दत्त नजर आने वाले हैं. हर एक स्टार के दमदार लुक फैंस को देख फैंस इस फिल्म के रिलीज को लेकर काफी एक्साइटेड हो गए हैं. बता दें कि फिल्म 10 जून को रिलीज होने जा रही है.
Featured Video Of The Day
PK के साथ Muslim Candidate परवेज आलम का गर्भगृह प्रवेश! क्या मंदिर में मुस्लिमों का जाना वर्जित?