अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की आगामी फिल्म 'बेल बॉटम' (Bell Bottom) का पहला गाना 'मरजावां' (Marjaawaan) रिलीज हो गया है. गाने में अक्षय कुमार और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) का रोमांटिक अंदाज नजर आ रहा है. यह सॉन्ग रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छाने लगा है. वीडियो मेंअक्षय और वाणी की जबरदस्त बॉन्डिंग नजर आ रही हैं. अक्षय कुमार इस फिल्म में रॉ एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) 'बेल बॉटम' (Bell Bottom) के पहले गाने 'मरजावां' (Marjaawaan) की शुरुआत में गिटार बजाते नजर आ रहे हैं. गाने को शानदार लोकेशन पर सूट किया गया है. गाने के वीडियो को रिलीज हुए कुछ ही घंटे हुए हैं और इसे अभी तक 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. गाने को गुरनजर और असीस कौर ने गाया है, जबकि गुरनजर ने ही इसके बोल भी लिखे हैं.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'बेल बॉटम' (Bell Bottom) को वाशु भगनानी ने जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी के साथ मिलकर फिल्म का निर्माण किया है. रंजीत एम तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म 1980 के दशक की एक कहानी है, जिसे असीम अरोड़ा और परवेज शेख ने लिखी है. इसमें लारा दत्ता, हुमा कुरैशी और वाणी कपूर भी नजर आएंगी. यह फिल्म 19 अगस्त को रिलीज हो रही है.