'खेल खेल में' 17 साल बाद फिर हंगामा मचाने को तैयार अक्षय और फरदीन, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

आपको बता दें कि खेल खेल में करीब 17 साल बाद फरदीन खान और अक्षय कुमार साथ दिखाई देने वाले हैं. इससे पहले दोनों को साल 2007 की फिल्म हे बेबी में साथ देखा गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस दिन रिलीज होगी खेल खेल में
नई दिल्ली:

मुदस्सर अजीज द्वारा निर्देशित 'खेल खेल में' 6 सितंबर 2024 को स्क्रीन पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, वाणी कपूर, एमी विर्क, आदित्य सील, प्रज्ञा जयसवाल और फरदीन खान अभिनीत यह  कॉमेडी ड्रामा फिल्म ह्यूमर और इमोशन से भरपूर होगी. भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विपुल डी शाह, अश्विन वर्दे, राजेश बहल, शशिकांत सिन्हा और अजय राय द्वारा निर्मित, खेल खेल में का उद्देश्य कॉमेडी-ड्रामा शैली को फिर से परिभाषित करना है और यह ऑडीनरी से परे इमोशन की एक रोलरकोस्टर सवारी होगी.

आपको बता दें कि खेल खेल में करीब 17 साल बाद फरदीन खान और अक्षय कुमार साथ दिखाई देने वाले हैं. इससे पहले दोनों को साल 2007 की फिल्म हे बेबी में साथ देखा गया था. बात करें फिल्म खेल खेल में तो इसकी कहानी बहुत ही मजेदार होने वाली हैं. फिल्म कुछ दोस्तों की कहानी है, जो डिनर पर मिलते हैं और एक गेम खेलते हैं. इस गेम में सभी अपने-अपने सीक्रेट्स खोलते हैं. इसके बाद जो होता है वो वाकई बहुत मजेदार होता है. इस फिल्म से करीब 13 साल बाद फैन्स फरदीन को पर्दे पर दोबारा कॉमेडी करते हुए देख पाएंगे. 

गुलशन कुमार, टी-सीरीज़ और वाकाऊ फिल्म्स प्रस्तुत करते हैं- खेल खेल में. टी-सीरीज फिल्म, वाकाऊ फिल्म और केकेएम फिल्म प्रोडक्शन की फिल्म 'खेल खेल में' मुदस्सर अजीज द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विपुल डी. शाह, अश्विन वर्दे, राजेश बहल, शशिकांत सिन्हा और अजय राय द्वारा निर्मित है. यह फिल्म 6 सितंबर 2024 को देशभर में रिलीज होगी.

Featured Video Of The Day
Bengal SIR: 1 करोड़ से ज्यादा Voters की होगी जांच | Kolkata में Rohingya झुग्गियों में आग | EC | BJP
Topics mentioned in this article