अक्षय कुमार का प्रियंका चोपड़ा से था अफेयर? डायरेक्टर बोले- शादीशुदा आदमी...

फिल्म मेकर सुनील दर्शन ने अक्षय कुमार के साथ अपने रिश्ते और उन्हें सुपरहिट फिल्मों के लिए साइन करने के तरीके के बारे में बात की. उन्होंने अक्षय से जुड़ी कुछ अंदर की बातें भी शेयर कीं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
प्रियंका चोपड़ा से था अक्षय कुमार का अफेयर
नई दिल्ली:

2000 के दशक की शुरुआत में अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा के बीच अफेयर की खबरें जोरों पर थीं. यह उन कई विवादों में से एक था जिसने बॉलीवुड में प्रियंका के करियर के बढ़ते दौर में उन्हें परेशान किया. उन्होंने अंदाज, ऐतराज और वक्त: द रेस अगेंस्ट टाइम जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. वे फिल्म बरसात में भी काम करने वाले थे, लेकिन अक्षय कुमार ने इससे इनकार कर दिया. डायरेक्टर सुनील दर्शन के मुताबिक अक्षय के अफेयर की चर्चा उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना तक पहुंच गई थी.

सुनील दर्शन ने अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा के अफेयर के बारे में बात की

हाल ही में बॉलीवुड बबल के साथ एक इंटरव्यू में सुनील दर्शन ने अक्षय कुमार के साथ अपने रिश्ते और उन्हें सुपरहिट फिल्मों के लिए साइन करने के तरीके के बारे में बात की. उसी दौरान, जब होस्ट ने उनसे अक्षय कुमार के बरसात से पीछे हटने के बारे में सवाल किया तो सुनील ने खुलासा किया कि ऐसा उनके घर में हुए एक निजी विवाद के कारण हुआ था. 

उन्होंने कहा, "अब तो गाना यूट्यूब पर है. मैंने अक्षय और प्रियंका की शूटिंग की थी... वो फिल्म शूट हुई थी, मुझे पता है. हां, वो फिल्म शूट हुई थी और एक पॉइंट ऐसा आया कि उसकी निजी जिंदगी में काफी उथल-पुथल आ गई थी."

सुनील दर्शन ने खुलासा किया कि अक्षय ने उनसे पूछा था कि क्या वो फिल्म छोड़ सकते हैं क्योंकि उनकी निजी जिंदगी में एक बड़ा विवाद था. सुनील दर्शन ने प्रियंका के साथ अक्षय के अफेयर का इशारा किया और बताया कि शादीशुदा कलाकारों पर ज्यादा जिम्मेदारी होती है लेकिन इंसान होने के नाते उनसे भी गलतियां हो जाती हैं. 

उन्होंने कहा, "तो उसने मुझसे पूछा कि 'भाई, अगर ये मेरे बिना हो सके, पर्सनल इश्यू की वजह से...' तो मैं तो ये मानता हूं कि एक्टर्स को बहुत जिम्मेदार होना चाहिए और शादीशुदा आदमियों को तो और भी ज्यादा जिम्मेदार होना चाहिए. लेकिन क्या होता है, गलती करना इंसान की फितरत होती है - और प्रोड्यूसर को मार खाना उसकी तकदीर में होता है.”

सुनील दर्शन ने अक्षय कुमार को हटाकर प्रियंका के साथ फिल्म जारी रखने का खुलासा किया

जब सुनील दर्शन से सवाल किया गया कि उन्होंने प्रियंका चोपड़ा को रिप्लेस क्यों नहीं किया और उनकी जगह अक्षय को जाने दिया. डायरेक्टर ने कहा कि यह उनकी पर्सनल चॉइस थी क्योंकि वह इसकी जिम्मेदारी प्रियंका को नहीं देना चाहते थे. साथ ही यह अक्षय ही थे जिन्होंने फिल्म से बाहर होने की बात की थी. इसलिए यह सही ऑप्शन था. 

Advertisement

उन्होंने कहा, "ये मेरा फैसला था क्योंकि मैं चाहता था कि प्रियंका चोपड़ा को उस हादसे का जिम्मेदार ना ठहराऊं...और मैं सोचता था भाई जिसका मेरे से गहरा संबंध था...जितना भी था वो तो अक्षय ही कहता था था कि 'मैं तुझे अपना क्या समझता हूं' वो तो उस वक्त शायद किसी टेप मं मिल भी जाए. बाकी मैंने सोचा की ये ही बेहतर है कि प्रियंका को कंटिन्यू करें और जिसने मुझे ऑप्शन दिया उसे रिप्लेस करें. "

अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा के विवाद के बारे में और जानें

प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे मशहूर आइकन थे और दोनों ने एक साथ सुपरहिट फिल्में दी हैं. 2000 के दशक की शुरुआत में उनका ऑन-स्क्रीन रोमांस सुर्खियों में रहा. हालांकि उनके रोमांटिक लिंकअप की चर्चा ने अक्षय की निजी जिंदगी में कई मुश्किलें खड़ी कर दीं. यहां तक कि ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार से तलाक की मांग भी कर दी. इसके बाद उन्होंने प्रियंका चोपड़ा से अपना रिश्ता तोड़ दिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs PAK: No Handshake विवाद के बाद Pakistan की एक और शर्मनाक हरकत! | Sahibzada Farhan | Asia Cup