बेटे आरव के 23वें जन्मदिन पर अक्षय कुमार का इमोशनल पोस्ट, बोले- 'बहुत अजीब महसूस होता है जब...'

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के बेटे आरव सोमवार को अपना 23वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर अभिनेता ने बेटे को बधाई देते हुए एक भावुक नोट लिखा है. इस पोस्ट के साथ उन्होंने आरव के साथ एक खूबसूरत तस्वीर भी शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
23 साल के हुए अक्षय के बेटे आरव कुमार
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के बेटे आरव सोमवार को अपना 23वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर अभिनेता ने बेटे को बधाई देते हुए एक भावुक नोट लिखा है. इस पोस्ट के साथ उन्होंने आरव के साथ एक खूबसूरत तस्वीर भी शेयर की है. इसे शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, "23वां जन्मदिन मुबारक हो, आरव. जब मैं 23 साल का था तो स्क्रीन पर लोगों को पीछे छोड़ने के तरीके सीख रहा था. अब तुम हर दिन मुझे डिनर टेबल पर हर बहस में हराते हो, तकनीक से लेकर फैशन तक में. इसे देखकर एक अजीब सा एहसास होता है. 

ट्विंकल खन्ना ने भी दी बधाई  

अक्षय ने आगे लिखा, "देखते ही देखते इतना बड़ा हो गया है यार तू... तुम मुझे मेरी ही कहानी में एक साइडकिक महसूस करवाते हो. तुम्हें मैं बहुत प्यार करता हूं. मेरे जीवन के सबसे बेहतरीन 23 सालों के लिए चीयर्स, क्योंकि ये तुम्हारे साथ रहे हैं". अक्षय कुमार की इस पोस्ट पर लोग कमेंट करते हुए आरव को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. इसी के साथ ही ट्विंकल खन्ना ने भी यही तस्वीर शेयर करते हुए बेटे आरव को जन्मदिन की बधाई दी है.

जॉली LLB 3 का फैंस को इंतजार 

वर्क फ्रंट की बात करें तो बहुत जल्द ट्विंकल खन्ना का नया शो ‘टू मच विद काजोल और ट्विंकल' शुरू होने वाला है. इसमें काजोल भी उनके साथ एक टॉक शो को होस्ट करती दिखाई देंगी.अक्षय कुमार की बात करें तो वो बहुत जल्द फिल्म 'जॉली एलएलबी-3' में दिखाई देंगे. इसमें अरशद वारसी, अमृता राव और सौरभ शुक्ला भी हैं. इस फ्रेंचाइजी का यह तीसरा पार्ट है. यह 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसे सुभाष कपूर ने डायरेक्ट किया है. इसमें दोनों जॉली की भिड़ंत के साथ ही एक गंभीर मुद्दे पर कोर्ट में बहस दिखाई देगी.

फिल्म के प्रचार के लिए अक्षय कुमार हाल ही में सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस-19' में भी गए थे. यहां पर उन्होंने होस्ट की भूमिका निभाई और कंटेस्टेंट की खूब क्लास लगाई.
 

Featured Video Of The Day
Sambhal में में जगह-जगह RED MARK, Yogi के Bulldozer Action की तैयारी? | Shubhankar Mishra | UP News