बॉलीवुड के बड़े दिलवाले हैं अक्षय कुमार, पहले आंगनबाड़ी के बच्चों की मदद और अब सोमनाथ मंदिर को दिया दान

अक्षय कुमार, मानुषी और फिल्म के निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी 31 मई को गुजरात के सोमनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए गए. यहां अक्षय कुमार ने मंदिर को दूध और पैसा दान किया. उनके इस जज्बे की काफी सराहना हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
अक्षय कुमार ने सोमनाथ मंदिर को दिया दान
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बॉलीवुड के बड़े दिलवाले हैं. दान और मदद की बात हो तो वह सबसे पहले सामने आते हैं. हाल ही में वह अपनी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज की रिलीज से पहले मानुषी छिल्लर के साथ सोमनाथ मंदिर गए थे. अक्षय, मानुषी और फिल्म के निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने 31 मई को गुजरात के सोमनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया. यहां अक्षय ने मंदिर को दूध और पैसा दान में दिया. उनके इस जज्बे की काफी सराहना हो रही है. अक्षय को उनकी चैरिटी के लिए जाना जाता है और वह काफी डोनेशन करते रहते हैं. 

इससे पहले अक्षय कुमार ने मध्यप्रदेश सरकार के अभियान 'अडॉप्ट एन आंगनवाड़ी' को एक करोड़ रुपए डोनेशन देने के साथ ही 50 आंगनवाड़ी को गोद लिया. इस बात की  जानकारी खुद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने दी थी. अक्षय कुमार ने मुख्यमंत्री चौहान के अभियान का हिस्सा बनने के लिए ट्विट किया था. उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, शिवराज सिंह चौहान सर, मुझे बहुत ख़ुशी होगी, अगर मैं किसी तरह आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए कुछ कर सकूं.  

Advertisement

वहीं इससे पहले अक्षय ने कोरोना काल में जब देश में लॉकडाउन लगा था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ज़रूरतमंदों को सहायता के लिए पीएम केयर्स फंड की स्थापना की थी. तब अक्षय ने 25 करोड़ रुपए की राशि इस फंड में जमा कराने का एलान किया था. वह इतनी बड़ी राशि देने वाले बॉलीवुड के पहले एक्टर हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
J&K Avalanche: जम्मू कश्मीर के गांदरबल में डराने वाला एवलांच आया.. लेकिन सब बच गए | News Headquarter