17 करोड़ बजट और 50 करोड़ पार की कमाई, लेकिन अक्षय कुमार अपने बच्चों को कभी नहीं दिखाना चाहते अपनी ये 19 साल पुरानी सुपरहिट फिल्म

हर साल अक्षय की 4-5 फिल्में रिलीज होती हैं जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करती हैं. मगर अक्षय कुमार की कुछ ऐसी फिल्में हैं जो वो अपने बच्चों को कभी नहीं दिखाना चाहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बच्चों को कभी अपनी फिल्म गरम मसाला नहीं दिखाएंगे अक्षय कुमार
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर अक्षय  कुमार ने अपने फिल्मी करियर में हर तरह की फिल्मों में काम किया है. बायोपिक से लेकर सोशल इशू और कॉमेडी हर तरह की फिल्में अक्षय कर चुके हैं. हर साल अक्षय की 4-5 फिल्में रिलीज होती हैं जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करती हैं. मगर अक्षय कुमार की कुछ ऐसी फिल्में हैं जो वो अपने बच्चों को कभी नहीं दिखाना चाहते हैं. अक्षय ने एक अवॉर्ड फंक्शन में बताया था कि वो अपने बच्चों को अपनी ये फिल्म कभी नहीं दिखाएंगे साथ ही वजह भी बताई थी.

गरम मसाला नहीं दिखाएंगे बच्चों को

अवॉर्ड फंक्शन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अक्षय बता रहे हैं कि बच्चों को कौन सी फिल्म नहीं दिखाएंगे. राधिका आप्टे ने जब अक्षय से ये सवाल पूछा तो उन्होंने कहा- मैं जो पिक्चर अपने बच्चों को नहीं दिखाऊंगा वो है गरम मसाला. क्योंकि उस फिल्म में मैं एक टाइम पर चार लड़कियों को डेट कर रहा हूं. मैं कहूंगा बेटा वो जमाना बीत गया अब भूल जाओ. आजकल जो लड़किया हैं उनके पास मेकअप से ज्यादा ट्रैकिंग का समान बहुत होता है. व आपको ट्रैक कर लेंगी ये सब चीजें भूल जाओ.

अक्षय कुमार का करियर 

अक्षय कुमार की फिल्म गरम मसाला की बात करें तो इसमें उनके साथ जॉन अब्राहम, परेश रावल, रिमी सेन, नीतू चंद्रा समेत कई एक्ट्रेसेस नजर आईं हैं. प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बनीं इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी.

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार का बॉक्स ऑफिस पर इस समय बुरा हाल चल रहा है. उनकी फिल्में कुछ खास कमाई नहीं कर पा रही हैं. अक्षय की लगातार चार फिल्में फ्लॉप हो चुकी हैं. उनकी आखिरी हिट फिल्म ओएमजी 2 थी. इसके बाद से उनकी जितनी भी फिल्में आईं हैं उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं किया गया है. सब फ्लॉप साबित हुई हैं.

Featured Video Of The Day
Mahakumbh Fire News: Prayagraj के महाकुंभ मेला क्षेत्र में Cylinder Blast से लगी आग
Topics mentioned in this article