अक्षय कुमार ने कुछ इस तरह किया भीड़ मैनेजमेंट, अल्लु अर्जुन के लिए बन सकते हैं बड़ी सीख

आपको याद होगा पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान हैदराबाद के संध्या थियेटर में भगदड़ मच गई थी. इसमें एक महिला की मौत हो गई थी और एक बच्चा बुरी तरह घायल हो गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अक्षय के फैन हुए सोशल मीडिया यूजर्स
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडीज और सोनम बाजवा समेत ‘हाउसफुल 5' की पूरी टीम के साथ 1 जून को पुणे में एक प्रमोशन इवेंट के दौरान मुश्किल का सामना करना पड़ा. इस इवेंट में महिलाओं और बच्चों समेत भारी भीड़ में ऐसी अफरा-तफरी मची कि मामला संभालने के लिए अक्षय को ही बीच में आना पड़ा. हालात ऐसे थे कि अक्षय को बीच में आकर ओवर एक्साइटेड भीड़ को शांत होने के लिए कहना पड़ा. अक्षय ने भीड़ को संभलने की अपील करते हुए कहा, "धक्का धुक्की मत करो, प्लीज. हाथ जोड़कर विनती करता हूं, यहां औरतें हैं, बच्चे हैं...मैं सभी से अपील करता हूं, प्लीज. कृपया किसी को धक्का मत दो. आगे महिलाएं और बच्चे हैं."

अक्षय कुमार को मिल रही तारीफ

अब जिस तरह अक्षय कुमार ने इस मामले में खुद आगे बढ़कर कमान संभाली सोशल मीडिया यूजर्स इनकी काफी तारीफ कर रहे हैं. कई लोगों ने ये कहकर कमेंट किया कि अक्षय का आगे आना दिखाता है कि वह अपने फैन्स के लिए किस तरह जिम्मेदार महसूस करते हैं. उनके इस बर्ताव की तुलना लोग अल्लु अर्जुन से भी कर रहे हैं.

जैसा कि आपको याद होगा पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान हैदराबाद के संध्या थियेटर में भगदड़ मच गई थी. इसमें एक महिला की मौत हो गई थी और एक बच्चा बुरी तरह घायल हो गया था. इस हादसे के बाद अल्लु अर्जुन पर भी कई सवाल उठे. कहा गया कि तमाम चेतावनियों के बाद भी अल्लु अर्जुन वहां आए और भीड़ के बीच भगदड़ मच गई. जब अल्लु के किरदार पर सवाल उठे को उनका कहना था कि ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी और इसमें किसी की कोई गलती नहीं है. 


 

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir: Kishtwar के कई घरों में लगी भयंकर आग, आसमान में धुंए का गुबार, कई लोग घायल