बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अक्षय ने इस बात की जानकारी खुद अपने ट्विटर एकाउंट पर ट्वीट कर दी है. अक्षय के पॉजीटिव होने की खबर सुन सभी हैरान हैं उनके चाहने वाले लगातार उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. आपको बता दें की इस बार कान फिल्म फेस्टिवल में भारत को कंट्री ऑफ ऑनर के रूप में आमंत्रित किया गया है. इस ट्वीट में उन्होंने बताया की वे इस कान फिल्म फेस्टिवल में शामिल नहीं होंगे.
खुद दी अक्षय ने जानकारी
अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा- 'वास्तव में कान्स 2022 पर इंडिया पवेलियन में हमारे सिनेमा के लिए उत्सुक था, लेकिन दुखद रूप से कोविड के लिए सकारात्मक परीक्षण पाया गया है. मुझे अभी आराम करना चाहिए. आपको और आपकी पूरी टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं. इस ट्वीट को अक्षय अनुराग ठाकुर को टैग करते हुए लिखते हैं'.
नई प्रोजेक्ट को लेकर हैं लाइमलाइट में
आपको बता दें की अक्षय की एक के बाद एक फिल्में रिलीज हो रही हैं. पिछली बार उन्हें 'अतरंगी रे' और 'बच्चन पांडे' में देखा गया था. दोनों ही फिल्मों में उनके अभिनय को लोगों ने बेहद पसंद किया. वहीं अब वे 'पृथ्वीराज' को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में उनके साथ मानुषी छिल्लर नजर आने वाली हैं.
VIDEO: साथ-साथ दिखे रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा