अक्षय कुमार ने फैंस को दी गुरपुरब की बधाई, याद किया चांदनी चौक के पुराने दिनों को

कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर सिखों के पहले गुरु नानक देव का जन्म हुआ था, इस दिन को सिख धर्म के लोग धूमधाम से मनाते हैं. बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने देशवासियों को इस दिन की बधाई दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अक्षय कुमार ने गुरपुरब की दी बधाई
नई दिल्ली:

आज देश भर में गुरु नानक देव जी का जन्मोत्सव यानी गुरपुरब मनाया जा रहा है. कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर सिखों के पहले गुरु नानक देव का जन्म हुआ था, इस दिन को सिख धर्म के लोग धूमधाम से मनाते हैं. बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने देशवासियों को इस दिन की बधाई दी है. ट्वीट कर अक्षय ने सभी को गुरपुरब की बधाई दी और बताया कि कैसे आज का दिन उनके लिए खास होता है. अक्षय कुमार ने चांदनी चौक में बिताए अपने पुराने दिनों को याद करते हुए, फैन्स को गुरपुरब की बधाई दी है.

अक्षय ने गुरु नानक जयंती की बधाई देते हुए ट्वीट किया. अक्षय ने लिखा, ‘आज के दिन हमारे घर के पास वाले सीस गंज साहिब गुरूद्वारे में अलग ही रौनक होती थी. सुबह उठके कीर्तन के लिए जाना, गुरु नानक जी के गुण गाना और लंगर का खाना. गुरु नानक देव जी आप पर और आपके परिवार पर हमेशा कृपा बनाये रखे. गुरपुरब दी आप सब नु लख लख बधाई!' अक्षय के इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए कई फैंस ने भी उन्हें त्योहार की बधाई दी.

बता दें कि अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म रामसेतु को लेकर काफी चर्चा में है. इस मोस्ट अवेटेड फिल्म से अक्षय को काफी उम्मीदें थीं, हालांकि फिल्म अब तक उम्मीद के अनुसार कारोबार नहीं कर पाई है. फिल्म रामसेतु 25 अक्टूबर को रिलीज हुई थी, फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 15.25 करोड़ के साथ खाता खोला. हालांकि इसके बाद हर बढ़ते दिन के साथ फिल्म की कमाई में कुछ गिरावट देखी गई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने अब तक सौ करोड़ का आंकड़ा पार नहीं किया है. फिल्म की कमाई अब तक करीब 85 करोड़ के आस-पास बताई जा रही है.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack पर सबसे बड़े खुलासे, सबसे पहले सिर्फ NDTV पर | Jammu Kashmir | Indian Army
Topics mentioned in this article