अक्षय कुमार के सामने ले लिया सनी देओल की फिल्म का नाम, खिलाड़ी कुमार ने तुरंत पकड़ ली गलती, शर्मिंदा हो गई हीरोइन

अक्षय कुमार की 'खेल खेल में' थियेटर्स में आ चुकी है और इसके शुरुआती ट्रेंड्स से ऐसा लग रहा है कि ये फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है. फिलहाल आप पढ़िए वो किस्सा जब अक्षय के सामने सनी देओल की फिल्म का नाम लेकर फंसी वाणी कपूर.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अक्षय कुमार की जगह लिया सनी देओल की फिल्म का नाम
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल खेल में' फाइनली थियेटर्स में आ गई है. लंबे समय से खिलाड़ी कुमार एक हिट के इंतजार में हैं और हो सकता है कि इस फिल्म के साथ उनका ये इंतजार खत्म हो. अक्षय अपनी तरफ से भी इस फिल्म को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. हाल में उन्होंने एनडीटीवी से बात की और पूरी टीम इस बातचीत के दौरान काफी मस्ती में दिखी. उनका कहना था कि फिल्म भी उन्होंने इसी मस्ती के साथ खेल खेल में पूरी कर दी. किसी को पता ही नहीं चला और शूटिंग पूरी हो चुकी थी. ये फिल्म एक मल्टीस्टारर फिल्म है और इसमें से कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने अक्षय कुमार के साथ पहली बार काम किया. इसी बात को ध्यान में रखते हुए सभी से पूछा गया कि क्या उन्होंने अक्षय की फिल्में देखी हैं ?

जवाब देकर फंस गई वाणी कपूर

जब अक्षय की फिल्मों को लेकर सवाल हुआ तो ऐमी विर्क ने नमस्ते लंदन का नाम लिया. आदित्य सील ने अक्षय की खिलाड़ी सीरीज का नाम लिया. आदित्य ने कहा कि उनकी तो लाइफ भी अक्षय कुमार के नक्शेकदम पर रही है. इसके बाद जब वाणी का नंबर आया तो वाणी ने दिल्लगी फिल्म का नाम लिया. जैसे ही अक्षय ने दिल्लगी सुना उन्होंने तुरंत टोका ये तो सनी की फिल्म है. वाणी थोड़ी ऑक्वर्ड हो गईं और अक्षय चुटकी लेने लगे. अक्षय थोड़ा मस्ती के मूड में थे तो तुरंत बोले अरे वाणी कनफ्यूज हो गई होगी. ऐसे में एक्ट्रेस के पास हो हंसने के अलावा कोई चारा नहीं था.