अक्षय कुमार की इस कोस्टार ने पहली बार पति और बेटी के साथ शेयर की फोटो, फैन्स ने पूछे - ये कौन हैं ?

राधिका ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने पति बेनेडिक्ट टेलर के साथ अपनी बच्ची के साथ सेल्फी के लिए पोज देती नजर आ रही हैं. जहां बेनेडिक्ट मुस्कुरा रहे थे और सीधे कैमरे की तरफ देख रहे थे वहीं राधिका अपनी बच्ची को देखने में खोई दिख रही थीं .

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राधिका आप्टे ने पति और बेटी के साथ शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी आने वाले प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में अपडेट शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस ने अब शनिवार 8 मार्च की शाम को वुमेंस डे के मौके पर राधिका ने एक नई फोटो शेयर कर अपनी दो महीने की बेटी की एक झलक दिखाई है. यह तस्वीर उनके पति बेनेडिक्ट टेलर ने क्लिक की थी जो फ्रेम का हिस्सा भी थे. राधिका ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने पति बेनेडिक्ट टेलर के साथ अपनी बच्ची के साथ सेल्फी के लिए पोज देती नजर आ रही हैं. जहां बेनेडिक्ट मुस्कुरा रहे थे और सीधे कैमरे की तरफ देख रहे थे वहीं राधिका अपनी बच्ची को देखने में खोई दिख रही थीं जिसका चेहरा फ्रेम में दिखाई नहीं दे रहा था. राधिका बीनी और स्वेटर में क्यूट लग रही थीं. कैप्शन में उन्होंने लिखा: "हम सभी को वुमेंस डे की शुभकामनाएं."

खूबसूरत तस्वीर पर रिएक्शन देते हुए एक्ट्रेस अमृता सुभाष ने कमेंट किया, "ओह हैप्पी विमेंस डे❤️❤️❤️❤️." टिस्का चोपड़ा ने भी लाल दिल वाले इमोटिकॉन के साथ रिएक्श दिया. पिछले साल दिसंबर में राधिका ने अपने पति बेनेडिक्ट टेलर के साथ अपने बच्चे के जन्म की अनाउंसमेंट की. इंस्टाग्राम पर राधिका ने अपनी बच्ची के साथ एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह उसे ब्रेस्टफीड करा रही थीं. राधिका और बेनेडिक्ट ने एक साल तक डेटिंग करने के बाद 2012 में शादी की.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sudden Deaths का असली गुनहगार कौन? AIIMS के Doctor ने किया बड़ा खुलासा | NDTV India