सैफ पर हमले को लेकर अब जाकर अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'खुश हूं कि सैफ सेफ हैं...'

सभी एक्टर्स इस शॉकिंग हमले पर सुरक्षा की चिंता जता रहे हैं और सैफ अली खान के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. वहीं, अक्षय कुमार ने अपने को-स्टार सैफ अली खान पर हुए हमले पर खुलकर बोला है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अक्षय कुमार बोले- खुश हूं कि सेफ हैं सैफ
नई दिल्ली:

बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर चाकू से हमले पर पूरी फिल्म इंडस्ट्री शॉक्ड है. सैफ पर चोर ने उनके ही घर में घुसकर चाकू से 6 बार जानलेवा हमला किया था. सैफ अली खान फिलहाल अस्पताल में हैं और उनकी हालत स्थिर है. कहा जा रहा है कि आज 21 जनवरी को सैफ अली खान को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. इस बीच सभी एक्टर्स इस शॉकिंग हमले पर सुरक्षा की चिंता जता रहे हैं और सैफ अली खान के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. वहीं, अक्षय कुमार ने अपने को-स्टार सैफ अली खान पर हुए हमले पर खुलकर बोला है.

अक्षय कुमार ने कहा सैफ अब सेफ हैं

अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म स्काई फोर्स का प्रमोशन कर रहे हैं. फिल्म स्काई फोर्स आगामी 24 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने जा रही है. अक्षय कुमार ने कहा, 'यह बहुत अच्छी बात है कि सैफ अब सेफ हैं, हमें बहुत खुशी है, पूरी फिल्म इंडस्ट्री बहुत खुश है कि सैफ अब ठीक हैं, जिस तरह से सैफ ने इस हमले में अपनी फैमिली को प्रोटेक्ट किया है, मैं उनको सलाम करता हूं'. अक्षय कुमार ने दिल्ली में फिल्म के लिए हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये सब बातें कही हैं. बता दें, अक्षय कुमार और सैफ अली खान ने कई फिल्मों में साथ में काम किया है, जिसमें मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी और टशन शामिल हैं.

क्या है पूरा मामला?

बीती 16 जनवरी की आधी रात को एक चोर सैफ के घर में घुसा था. उस वक्त सैफ की पूरी फैमिली सो रही थी. तभी इस चोर पर नैनी की नजर पड़ी और हाथापाई में वह चिल्ला पड़ी, जिसके बाद सैफ वहां पहुंचे. कहा जा रहा है कि आरोपी बांग्लादेश का है और पूर्व नेशनल कुश्ती चैंपियन है. ऐसे में जब सैफ ने चोर को पीछे से पकड़ा तो उसने एक्टर पर चाकू से हमला किया. चोर ने सैफ पर 6 बार चाकूओं से हमला किया और ढाई इंच का टुकड़ा एक्टर के शरीर में ही टूट गया, जो कि डॉक्टर ने अब निकाल लिया है. मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती सैफ अली खान को आज छुट्टी मिल सकती है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Donald Trump Declares National Emergency at Mexico Border: America में घुसने वालों सावधान!