इमोशनल हुए अक्षय कुमार, वीडियो शेयर कर लिखा- आज मां बहुत याद आ रही है

अक्षय कुमार ने हाल ही में अपने ऑफिशियर इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वे इमोशनल नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
इमोशनल हुए अक्षय कुमार आई मां की याद
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी धूम मचा रखी है. वे अपने फैंस का दिल जीतने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते. अक्षय कुमार ने हाल ही में अपने ऑफिशियर इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वे लंबे खुले बालों में नजर आ रहे हैं. उन्होंने आंखों पर चश्मा लगा रखा है और खाखी रंग की टी-शर्ट पहनी हुई है. इस वीडियो के बैकग्राउंड में देवी मंत्र बजता नजर आ रहा है और अक्षय बेहद शांत नजर आ रहे हैं. 

अक्षय को आई मां की याद 
इस वीडियो के शेयर करने के साथ ही अक्षय कुमार (Akshay Kumar) लिखते हैं.  'यूंही आज मां बहुत याद आ रही है' बता दें कि अक्षय कुमार  की मां का निधन इसी साल 8 सितंबर को हुआ था. जिसके बाद वे काफी टूट गए थे. बता दें कि कि अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया (Aruna Bhatia) फिल्म प्रोड्यूसर थी. उन्होंने अक्षय की फिल्म सूर्यवंशी को भी प्रोड्यूस किया था. 

Advertisement

बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं अक्षय 
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के प्रोफेशनल लाइफ के बात करें तो वे इन दिनों अपनी कई फिल्मों की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. हाल ही में उनकी फिल्म 'सूर्यवंशी' रिलीज हुई थी. वहीं अब अक्षय अपनी फिल्म 'राम सेतु' और 'अतंरगी रे' को लेकर बिजी हैं. इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान और धनुष नजर आएंगे. इसके अलावा उनके पास 'रक्षाबंधन' फिल्म भी है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
TMC सांसदों ने संसद की गरिमा को ठेस पहुंचाई: Sudhanshu Trivedi | Waqf Amendment Bill
Topics mentioned in this article