भूत बंगला की शूटिंग खत्म, सबसे आखिर में हुई इस सीन की शूटिंग !

अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर करने के साथ साथ एक अनाउंसमेंट भी की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अक्षय कुमार की भूत बंगला की शूटिंग खत्म
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार अपनी अगली हॉरर कॉमेडी भूत बंगला पर काम कर रहे हैं. यह फिल्म काफी समय से लोगों का ध्यान खींच रही है. अक्षय ने आज (18 मई) इसकी शूटिंग पूरी होने की अनाउंसमेंट की और वामिका गब्बी के साथ एक गाने का बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया. कुछ ही समय में यह वायरल हो गया और फैन्स इस पर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. फिल्म अगले साल रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अक्षय कुमार ने एक वीडियो शेयर किया और लिखा, "और यह #भूत बंगला की शूटिंग पूरी हो गई! हमेशा नए-नए आविष्कार करने वाले प्रियन सर के साथ मेरा सातवां पागलपन भरा रोमांच, अजेय एकता के साथ मेरा दूसरी आउटिंग और हमेशा हैरान करने वाली वामिका के साथ मेरा पहला लेकिन उम्मीद है कि यह आखिरी नहीं होगा, जादुई सफर. पागलपन, जादू और यादों के लिए आभारी हूं". 

एक फैन ने लिखा, "भूत बंगला का इंतजार नहीं कर सकता". दूसरे ने लिखा, "भारत की सबसे बड़ी हॉरर कॉमेडी फिल्म लोड हो रही है". हाल ही में, बंगाली एक्टर जीशू सेनगुप्ता ने अक्षय कुमार के साथ एक मोनोक्रोम फोटो शेयर की और कनफर्म किया कि वह आने वाली हॉरर-कॉमेडी में स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे. उन्होंने अक्षय कुमार के साथ सेट से एक खुश मोनोक्रोम तस्वीर पोस्ट की. बॉलीवुड स्टार जहां सेल्फी लेते नजर आए, वहीं सेनगुप्ता के चेहरे पर अक्षय के साथ मिलकर खुशी साफ झलक रही थी. तस्वीर के साथ, बंगाली एक्टर ने लिखा, "#भूतबांग्ला के सेट से मजेदार पल". इससे इंडस्ट्री के उनके दोस्त और फैन्स भी हैरान रह गए.

दो सितारों के अलावा, भूत बांग्ला में वामिका गब्बी, तब्बू, परेश रावल, शरमन जोशी, मिथिला पालकर, राजपाल नौरंग यादव, जावेद जाफरी और कई दूसरे कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बनी हॉरर-कॉमेडी फिल्म में अक्षय कुमार के साथ उनकी लगभग 14 साल बाद वापसी हो रही है.

आकाश कौशिक, अभिलाष एस. नायर और प्रियदर्शन की लिखी भूत बंगला का पहला लुक पिछले साल अक्षय के जन्मदिन पर सामने आया था. इंस्टाग्राम पर डाले गए मोशन पोस्टर में सुपरस्टार एक कटोरे से दूध पीते हुए दिखाई दे रहे थे, उनके कंधे पर एक काली बिल्ली बैठी हुई थी और बैकग्राउंड में आग की तरह चांद दिखाई दे रहा था. भूत बंगला 2 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में आएगी.

Featured Video Of The Day
UP Tiger Terror: आदमखोर बाघ ने 40 गांवों में फैलाई दहशत, दो की मौत | Bharat Ki Baat Batata Hoon