अक्षय और ट्विंकल की लाडली नितारा ने मनाया 10वां जन्मदिन, एक्टर ने शेयर किया बाप-बेटी का दिल छु लेने वाला VIDEO

अक्षय कुमार ने बेटी नितारा को उनके 10वें जन्मदिन पर जन्मदिन की बधाई दी है. एक्टर ने हाथ पकड़ कर रेत पर दौड़ते हुए एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अंत में एक फोटो है, जिसमें नितारा अपना शॉपिंग बैग  हाथ में लिए हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
अक्षय कुमार ने बेटी नितारा को उनके 10वें जन्मदिन पर यूं दी बधाई
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने बेटी नितारा (Nitara) को उनके 10वें जन्मदिन पर जन्मदिन की बधाई दी है. एक्टर ने हाथ पकड़ कर रेत पर दौड़ते हुए एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अंत में एक फोटो है, जिसमें नितारा अपना शॉपिंग बैग  हाथ में लिए हुए हैं. नितारा अक्षय और पत्नी ट्विंकल खन्ना की दूसरी संतान हैं. उनका एक बड़ा बेटा आरव है, जो 20 साल का है. इंस्टाग्राम पर बेटी नितारा के साथ वीडियो शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, "मेरा हाथ पकड़ने से लेकर अब अपना शॉपिंग बैग उठाने तक, मेरी बच्ची बहुत तेजी से बड़ी हो रही है. आज वह 10 साल की हो गई...मेरी शुभकामनाएं इस जन्मदिन पर और हमेशा... डैडी आपसे प्यार करते हैं."

कुछ दिनों पहले अक्षय ने अपने हाथ में एक बड़ा खिलौना लेकर चलते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जबकि नितारा का हाथ थामे हुए थी. इसके साथ एक्टर ने लिखा था, "कल मेरी बेटी को एक फन पार्क में ले गया. उसके लिए एक नहीं बल्कि दो खिलौने जीतने पर उसकी खुशी और मुस्कान को देखते हुए मैं एक हीरो जैसा महसूस कर रहा था. #BestDayEver ." ट्विंकल ने कमेंट सेक्शन में दिल वाले इमोजी की बौछार कर दी थी.

Advertisement

अक्षय फिलहाल यूके में हैं, जहां ट्विंकल ने हाल ही में एक राइटिंग कोर्स में दाखिला लिया है. वह अब लंदन विश्वविद्यालय के गोल्डस्मिथ्स में स्टोरी राइटिंग का कोर्स कर रही हैं. इसके बारे में उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. उन्होंने अपनी एक पोस्ट में लिखा, “सभी लॉजिस्टिक्स की योजना बनाने में लगभग दो साल लग गए, लेकिन मैं अंततः मैं पोस्च ग्रेजुएशन के लिए यूनिवर्सिटी वापस जा रही हूं.

Advertisement

अक्षय इस साल अपनी पांचवी फिल्म राम सेतु में नजर आएंगे. यह फिल्म 24 अक्टूबर को दिवाली के आसपास रिलीज होगी. इस साल उनकी अब तक रिलीज हुई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh: 'Social Media से देख रही हूं', महाकुंभ क्यों नहीं जा रही Seema Haider?