अक्षय-ट्विंकल की ट्विंकल बेटी हो गईं इतनी बड़ी और खूबसूरत, क्यूटनेस में तोड़ दिए कई सारे रिकॉर्ड, लोग बोले- सुपरस्टार तैयार है

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की बेटी नितारा बड़ी हो गई हैं. उनकी तस्वीरों और वीडियो ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि नितारा की पर्सनैलिटी भी बिलकुल अपने पापा और मम्मी की तरह दमदार है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अक्षय-ट्विंकल की बेटी नितारा की फोटो वायरल
नई दिल्ली:

ट्विंकल खन्ना 90 की खूबसूरती और लोकप्रिक एक्ट्रेस रह चुकी हैं. वह बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना और एक्ट्रेस डिंपल कपाडिया की बेटी हैं. बाद में उन्होंने फिल्मों का अलविदा कह दिया और बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार से शादी कर ली. उनके दो बच्चे हैं, बेटे आरव कुमार और बेटी नितारा. उनके बच्चे अब बड़े हो गए हैं. कुछ टाइम पहले ट्विंकल खन्ना अपनी बेटी नितारा के साथ एयरपोर्ट पर नजर आईं. अक्षय कुमार अपनी बेटी को अक्सर पैपाराजी से दूर ही रखते नजर आते हैं, लेकिन  नितारा जब पैप्स के सामने आई थीं, तो लोग उन पर से अपनी नजरें हटा नहीं पाए थे.

पिछले साल विरल भयानी के पेज से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें ट्विंकल खन्ना एयरपोर्ट पर अपनी बेटी नितारा के साथ नजर आई थीं. इस वीडियो में नितारा का चेहरा साफ नजर आ रहा था. नितारा वीडियो में अपने बाल ठीक करते हुए बहुत ही क्यूट लग रही थीं. वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने इस पर जमकर रिएक्शन दिए थे. यही वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'नितारा कितनी बड़ी हो गई है. बिलकुल अपनी मॉम ट्विंकल पर गई है'. तो एक ने लिखा है, 'ये तो रवीना की बेटी से भी प्यारी है'. तो एक और लिखते हैं, 'सुपरस्टार रेडी है'.

Advertisement

बता दें कि इस वीडियो में नितारा और ट्विंकल के बाद डिंपल कपाड़िया भी नजर आती हैं. डिंपल और ट्विंकल बाद में पैप को फोटो के लिए पोज भी देती हैं. हालांकि इस बात में कोई शक नहीं है कि सारी लाइमलाइट अक्षय कुमार की बेटी नितारा ले गईं. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor | BrahMos, Akash और Anti Drone System ने कैसे बदला खेल, पूर्व DRDO प्रमुख ने बताया