अक्षय कुमार को होली पर रंगना चाहते थे टाइगर श्रॉफ, खिलाड़ी की समझदारी बागी पर पड़ी भारी- देखें बुरा ना मानो होली है वीडियो

अक्षय कुमार को होली के मौके पर रंग में रंगना चाहते थे टाइगर श्रॉफ लेकिन खिलाड़ी कुमार के आगे बागी की एक ना चली और खुद ही मुश्किल में फंस गए. देखिए बुरा ना मानो होली है वीडियो और कहें हैप्पी होली.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
होली पर बागी पर भारी पड़े खिलाड़ी
नई दिल्ली:

होली मौज और मस्ती का त्योहार है. इस मौके पर हर कोई एक दूसरे को रंग लगाना चाहता है. इसके लिए कई तरह के हथकंडे भी अपनाए जाते हैं. लेकिन कई बार सयानापन खुद पर ही भारी पड़ जाता है. ऐसा ही कुछ बॉलीवुड की इस होली में देखने को मिला है. जहां अक्षय कुमार को रंग लगाने के चक्कर में टाइगर श्रॉफ खुद ही रंग में रंग जाते हैं. है ना मजेदार किस्सा. जी हां, ऐसा ही कुछ उस वीडियो में नजर आ रहा है जिसे अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. इस मजेदार वीडियो को फैन्स का खूब प्यार मिल रहा है और खूब कमेंट भी आ रहे हैं.  इसी को तो कहते हैं बुरा ना मानो होली है.

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षय कुमार हाथ में कुछ छिपाकर ला रहे होते हैं. वहीं दीवार के पीछे टाइगर श्रॉफ छिपे रहते हैं. जैसे ही अक्षय आते हैं टाइगर उन पर रंग डालने की कोशिश करते हैं. लेकिन अक्षय कुमार के हाथ में मौजूद चीज देखकर टाइगर डर जाते हैं और रंग अपने ही ऊपर डाल लेते हैं. अक्षय कुमार के हाथ में नारियल होता है.

बता दें कि बड़े मियां छोटे मियां ईद 2024 को रिलीज के लिए तैयार है. ये डेविड धवन की फिल्म का रीमेक है, जिसमें अमिताभ बच्चन, गोविंदा और माधुरी दीक्षित लीड रोल में दिखे थे. जबकि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, अलाया एफ और मानुषी छिल्लर लीड रोल में हैं. फिल्म को डायरेक्टर अली अब्बास जफर हैं.

Featured Video Of The Day
UP News: Navratri से पहले बवाल भारी ! | CM Yogi | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail