भाईजान की ईद पर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ का कब्जा, ईद 2024 पर रिलीज होगी 'बड़े मियां छोटे मियां'

ईद पर अकसर सलमान खान की फिल्म रिलीज होती आई है. लेकिन 2024 की ईद पर टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार का कब्जा हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
ईद 2024 में रिलीज होगी बड़े मियां छोटे मियां
नई दिल्ली:

भाईजान यानी सलमान खान को अपनी फिल्में ईद पर रिलीज करने के लिए पहचाना जाता है. उनका हालिया रिलीज किसी का भाई किसी की जान भी ईद पर रिलीज हुई. लेकिन कमजोर कटेंट की वजह से फिल्म सफलता हासिल नहीं कर सकी. लेकिन अब ईद 2024 पर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने कब्जा कर लिया है. अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म बड़े मियां छोटे मियां ईद 2024 पर रिलीज होगी. इस अगले साल की ईद भाईजान के हाथ से निकल गई है. पूजा एंटरटेनमेंट की बड़े मियां छोटे मियां में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ पृथ्वीराज सुकुरमन भी हैं जो दमदार विलेन के रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म को सबसे बड़े टेक्निकल और इंटरनेशनल एक्शन क्रू के साथ स्कॉटलैंड, लंदन, भारत और यूएई के कुछ अनदेखी और खूबसूरत लोकेशन्स पर शूट किया गया है.

प्रोड्यूसर-एक्टर जैकी भगनानी कहते हैं, 'पूजा एंटरटेनमेंट में यह हमारे लिए एक बेहद खास साल रहा है. बड़े मियां छोटे मियां हमारी सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक रही है और तीन दिग्गजों अक्षय सर, पृथ्वीराज और टाइगर के साथ काम करना किसी सपने के सच होने जैसा रहा है. एंटरटेनमेंट के साथ-साथ वर्ल्ड क्लास एक्शन सीक्वेंस के साथ उनकी आकर्षक स्क्रीन एनर्जी लोगों के होश उड़ा देगी. हम ईद 2024 पर सिनेमाघरों में इस ग्रैंड फिल्म को देखने के लिए दर्शकों का इंतजार नहीं कर सकते.'

वहीं निर्माता दीपशिखा देशमुख ने साझा किया, 'यह बड़े मियां छोटे मियां के सेट पर टीम के लिए कॉन्सेप्ट, प्लानिंग और अनगिनत घंटों का साल रहा है. अक्षय सर और टाइगर के बीच की जुगलबंदी दर्शकों को उनकी मजबूत स्क्रीन उपस्थिति, शानदार एनर्जी और अली द्वारा जादुई रूप से बुने गए हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन्स के साथ आकर्षित करेगा. हम ईद 2024 पर फिल्म देखने के लिए दर्शकों के आने का इंतजार नहीं कर सकते.'

Advertisement

निर्देशक अली अब्बास जफर ने बताया, 'मैं इतनी बड़ी फ्रेंचाइजी का एक अभिन्न हिस्सा बनकर खुश हूं. बड़े मियां छोटे मियां दर्शकों के दिल के बहुत करीब हैं और दर्शकों के लिए इस मास एंटरटेनर में सभी एंटरटेनिंग एलीमेंट्स को लाना एक मुश्किल और मजेदार अनुभव था. सबसे बड़ी बात यह है कि ईद 2024 के लिए इसकी रिलीज की तारीख तय कर दी गई है, यह निश्चित रूप से दर्शकों के लिए पावर-पैक मनोरंजन के साथ त्योहार का आनंद लेने के लिए एक ट्रीट होगी.' यह एक्शन एंटरटेनर ईद 2024 पर 5 भाषाओं में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Sambhal MP Zia Ur Rehman Barq पर FIR से भड़के पिता, बोले- 'हमारी सरकार आएगी तो देख लेंगे'