जब अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी में सेट पर जमकर हुई थी मारपीट, आपने देखा है यह वीडियो

अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी की बीच एक बार सेट पर घमासान हो गया था, यह वीडियो काफी समय पहले अक्षय कुमार ने खुद शेयर किया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जब आपस में भिड़ गए थे अक्षय कुमार रोहित शेट्टी
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार के लिए बेशक 2022 अभी तक बहुत अच्छा नहीं रहा है. उनकी बच्चन पांडेय, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षा बंधन और अब राम सेतु बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा करिश्मा नहीं कर पाई हैं. लेकिन पिछले साल 2021 में 5 नवंबर को उनकी फिल्म सूर्यवंशी रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कहर बरपाया था, और फिल्म ने तगड़ी कमाई भी की थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार पुलिस अफसर के किरदार में थे और फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट भी किया था. बेशक जितनी यादगार यह फिल्म रही, उतना ही यादगार रोहित शेट्टी और अक्षय कुमार की सेट पर फाइट भी रही. जी हां, सही सुना आपने. सेट पर अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी में जमकर मारपीट हुई थी. लेकिन दिल पर मत लें, यह दोनों ने ऐसा मजाक करते हुए किया था. (वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें)

'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार के अलावा कैटरीना कैफ भी थीं. फिल्म को करण जौहर और रोहित शेट्टी ने मिलकर प्रोड्यूस किया था. फिल्म का एक्स फैक्टर सिम्बा यानी रणवीर सिंह और सिंघम यानी अजय कुमार की स्पेशल अपियरेंस भी थी. जिसने परदे पर धमाल मचा दिया था. फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी की इस फाइट का यह वीडियो आज भी फैन्स को खूब पसंद आता है. 

Bollywood Gold: Imaandaar का यह सिंगर, पहलवान से यूं बना सुरों का सरताज

  

Featured Video Of The Day
India-US Trade War: Donald Trump का फैसला कैसे America पर भारी पड़ने वाला है | Tariff War