अक्षरा सिंह ने 'चांद बालियां' पर क्यूट एक्सप्रेशन के साथ किया डांस, फैंस बोले – हाय ये अदा

अक्षरा ने अपने शानदार डांस का एक वीडियो शेयर किया, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अक्षरा सिंह ने चांद बालियां पर किया डांस
नई दिल्ली:

भोजपुरी फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह आए दिन अपने अंदाज से फैंस के दिलों पर छाई रहती हैं. भोजपुरी के साथ ही हिंदी के दर्शकों के बीच भी अक्षरा काफी पॉपुलर हैं, सोशल मीडिया पर भी उनकी एक बड़ी फैन फॉलोइंग हैं. हाल ही में अक्षरा ने अपने शानदार डांस का एक वीडियो शेयर किया, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. डांस के साथ ही इस वीडियो में अक्षरा के आउटफिट और स्टाइल को भी पसंद किया जा रहा है.

डांस के साथ दिए क्यूट एक्सप्रेशन्स
अक्षरा सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया है, वीडियो में अक्षरा इंडो वेस्टर्न लुक में नजर आ रही हैं. अक्षरा इस वीडियो में 'चांद बालियां' गाने पर बेहतरीन डांस कर रही हैं, उनके एक्सप्रेशन्स काफी क्यूट लग रहे हैं, खासकर वीडियो का आखिरी सीन और उसमें अक्षरा के एक्सप्रेशन्स सच में कमाल के लग रहे हैं. ब्लैक कलर के शिमरी टॉप और मेचिंग वाइड लेग प्लाजो में अक्षरा का लुक बेहद अट्रैक्टिव दिख रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "पूर्ण रूप से अपूर्ण मैं, प्रतिभाशाली लड़की के साथ रेंडम शॉट. मुझे यह प्यारा लगा और आपको'.

फैंस बोले- माइंड ब्लोइंग
फैंस को अक्षरा सिंह का ये डांस वीडियो काफी पसंद आ रहा है. फैंस वीडियो पर कमेंट करते हुए क्यूट और माइंड ब्लोइंग जैसे कमेंट्स कर रहे हैं. साथ ही कुछ फैंस कमेंट कर डांस के दौरान एक्ट्रेस के एक्सप्रेशन्स की तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि अक्षरा सिंह बॉलीवुड में एंट्री करने को तैयार हैं. एक्ट्रेस का अगला प्रोजेक्ट फिल्म 'बजरंगी भाईजान' फेम कोरियोग्राफर आदिल शेख के साथ है. खुद अक्षरा ने सोशल मीडिया के जरिए अपने अगले प्रोजेक्ट की जानकारी दी थी.

Featured Video Of The Day
Iran Protest: ईरान पर हमला करना वाले हैं Donald Trump? | Ali Khamenei | Mic On Hai