चौबीस घंटे काम करने के बाद कुछ ऐसी हुई अक्षरा सिंह की हालत, फोटो देख पहचान नहीं पाएंगे आप

अक्षरा सिंह की एक रील सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस रील में अक्षरा 'हर पल' गाने पर थिरकती दिख रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वायरल हुई अक्षरा सिंह की रील
नई दिल्ली:

अक्षरा सिंह ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने एक प्रोजेक्ट के लिए लगातार 24 घंटे तक शूटिंग की और फिर यह सेल्फी वीडियो बनाया. वीडियो में अक्षरा ब्राइट पिंक कलर के सूट में नजर आ रही हैं. उन्होंने कानों में चांदी की बालियां पहनी हुई हैं और एक मिरर सेल्फी वीडियो बना रही हैं. एक्ट्रेस ने इस तस्वीर पर लिखा, "सभी को सुप्रभात. 24 घंटे के शूट के बाद भी सेल्फी वीडियो कौन लेता है?" इस वीडियो में एक्ट्रेस ने शाहरुख खान स्टारर 'मैं हूं ना' का टाइटल ट्रैक जोड़ा. अक्षरा ने ये वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था.

24 घंटे बाद ऐसी दिखती हैं अक्षरा सिंह

इसके बाद अक्षरा ने मिंटुआ स्टारर कुणाल मिश्रा और सोनाली मिश्रा के गाने 'हरपल' पर रील बनाते हुए वीडियो शेयर किया. वीडियो में उन्होंने पिंक और वाइट टी-शर्ट के साथ पिंक बेसबॉल कैप पहनी हुई है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, गुड जॉब, थोड़ी लेट हो गई रील बनाने में लेकिन ये केवल आपके लिए है मिंटुआ और कुनाल मिश्रा. अक्षरा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैन्स अक्षरा की खूब तारीफें कर रहे हैं. एक ने लिखा, क्या बात है आप छोटे क्रिएटर का भी खूब ध्यान रखते हैं. एक ने लिखा, ओ हो क्या बात है मैडम जी. एक बोला, क्या मैम आप जो करती हैं छा जाती हैं.

भोजपुरी सिनेमा में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेज में से एक अक्षरा ने 2010 में रवि किशन के साथ एक्शन ड्रामा 'सत्यमेव जयते' से अपनी शुरुआत की थी. उन्होंने 'तबादला', 'सरकार राज' और 'सत्या' जैसी लोकप्रिय फिल्मों में काम किया है.

Featured Video Of The Day
Maharashtra से पहली बार Ayodhya आईं महिलाओं ने सुरक्षा पर क्या कहा | Ram Mandir | NDTV Ground Report