वैलेंटाइन डे हर साल 14 फरवरी को आता है इसके आने से पहले ही बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी सिनेमा तक खूब रोमांटिक गाने आने लगते हैं. भोजपुरी की सुपरस्टार अक्षरा सिंह (Akshara Singh Bhojpuri New Song) का नया रोमांटिक गाना 'चांद के तारा' रिलीज हो गया है. वैलेंटाइन डे से पहले अक्षरा सिंह के इस खूबसूरत गाने ने फैंस को एक बेहतरीन म्यूजिकल तोहफा दिया है. यह गाना हारमोनियम रिकॉर्ड्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है और रिलीज होते ही तेजी से वायरल होने लगा है. इस गाने की खास बात यह है कि इसमें भोजपुरी इंडस्ट्री को एक नई आवाज मिली. इस गाने को अक्षरा सिंह के साथ सुगम सिंह ने भी अपनी आवाज दी है, जो इसे और भी खास बना देता है.
वैलेंटाइन डे के इस भोजपुरी सॉन्ग में अक्षरा सिंह के साथ करण खन्ना नजर आ रहे हैं, जिनकी जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. गाने के बोल आशीष तिवारी ने लिखे हैं और इसका शानदार संगीत आशीष वर्मा ने दिया है. इस भोजपुरी सॉन्ग को लेकर अक्षरा सिंह ने कहा कि यह गाना प्रेम और भावनाओं को खूबसूरती से व्यक्त करता है. मुझे खुशी है कि वैलेंटाइन वीक के पहले मेरा यह गाना दर्शकों के बीच आया है. उम्मीद है कि यह गाना प्रेमी जोड़ों के लिए खास बन जाएगा और इसे हर कोई पसंद करेगा.
वैलेंटाइन डे के इस भोजपुरी सॉन्ग को लेकर अक्षरा सिंह ने अपने फैंस से कहा, 'यह गाना आपके दिलों को छूने वाला है और आप इसे बार-बार सुनना चाहेंगे.' बता दें कि इस गाने के निर्देशक आशीष सत्यार्थी, प्रोजेक्ट मैनेजर हिमांशु सिंह, कोरियोग्राफर अनुज मौर्य हैं.