अक्षरा सिंह का वैलेंटाइन डे पर फैन्स के लिए सरप्राइज, रोमांटिक सॉन्ग 'चांद के तारा' रिलीज

Akshara Singh Bhojpuri New Song: वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को आता है लेकिन भोजपुरी सिनेमा में रोमांटिक सॉन्ग रिलीज होने शुरू हो गए हैं. इसकी शुरुआत अक्षरा सिंह ने कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अक्षरा सिंह के नए भोजपुरी सॉन्ग का धमाल
नई दिल्ली:

वैलेंटाइन डे हर साल 14 फरवरी को आता है इसके आने से पहले ही बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी सिनेमा तक खूब रोमांटिक गाने आने लगते हैं. भोजपुरी की सुपरस्टार अक्षरा सिंह (Akshara Singh Bhojpuri New Song) का नया रोमांटिक गाना 'चांद के तारा' रिलीज हो गया है. वैलेंटाइन डे से पहले अक्षरा सिंह के इस खूबसूरत गाने ने फैंस को एक बेहतरीन म्यूजिकल तोहफा दिया है. यह गाना हारमोनियम रिकॉर्ड्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है और रिलीज होते ही तेजी से वायरल होने लगा है. इस गाने की खास बात यह है कि इसमें भोजपुरी इंडस्ट्री को एक नई आवाज मिली. इस गाने को अक्षरा सिंह के साथ सुगम सिंह ने भी अपनी आवाज दी है, जो इसे और भी खास बना देता है.

वैलेंटाइन डे के इस भोजपुरी सॉन्ग में अक्षरा सिंह के साथ करण खन्ना नजर आ रहे हैं, जिनकी जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. गाने के बोल आशीष तिवारी ने लिखे हैं और इसका शानदार संगीत आशीष वर्मा ने दिया है. इस भोजपुरी सॉन्ग को लेकर अक्षरा सिंह ने कहा कि यह गाना प्रेम और भावनाओं को खूबसूरती से व्यक्त करता है. मुझे खुशी है कि वैलेंटाइन वीक के पहले मेरा यह गाना दर्शकों के बीच आया है. उम्मीद है कि यह गाना प्रेमी जोड़ों के लिए खास बन जाएगा और इसे हर कोई पसंद करेगा.

Advertisement

वैलेंटाइन डे के इस भोजपुरी सॉन्ग को लेकर अक्षरा सिंह ने अपने फैंस से कहा, 'यह गाना आपके दिलों को छूने वाला है और आप इसे बार-बार सुनना चाहेंगे.' बता दें कि इस गाने के निर्देशक आशीष सत्यार्थी, प्रोजेक्ट मैनेजर हिमांशु सिंह, कोरियोग्राफर अनुज मौर्य हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Budget 2025: Jyotiraditya Scindia ने 'किसान, गरीब, महिलाएं और युवा' को क्यों बताया बजट के मुख्य अंश