साउथ के डैशिंग स्टार अखिल अक्किनेनी की फिल्म एजेंट 2023 में थिएटर में रिलीज हुई थी. आखिरकार दो साल बाद फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है. अखिल अक्किनेनी के जो फैंस इस फिल्म को थिएटर पर नहीं देख पाए थे, वो अब ओटीटी पर इसे देख पाएंगे. आपको बता दें कि अखिल अक्किनेनी की ये फिल्म 28 अप्रैल 2023 को थिएटरों में लगी थी. एक्शन और जासूसी से भरी को उस वक्त अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था . इसके बाद कई वजहों से ये फिल्म ओटीटी पर नहीं आ पाई थी. अब करीब 685 दिन बाद इस फिल्म को ओटीटी पर देखा जा सकेगा.
इस दिन होगी ओटीटी पर रिलीज
बताया जा रहा है कि फिल्म एजेंट 14 मार्च को सोनी लिव पर स्ट्रीम होने जा रही है. फिल्म का हिंदी में टीवी प्रीमियर हो चुका है और अब इसे तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ लैंग्वेज में देखा जा सकेगा.फिल्म के मेकर्स ने फिल्म की ओटीटी रिलीज को कंफर्म करते हुए एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस फिल्म में अखिल अक्किनेनी के साथ साथ मामूटी, साक्षी वैद्य,डिनो मोरिया और विक्रमजीत विर्क जैसे सितारे भी अहम रोल में दिखाई देंगे. फिल्म एक्शन थ्रिलर से भरी है और इसमें जासूसी के नए रंग दिखाई देंगे. फिल्म का डायरेक्शन सुरेंद्र रेड्डी ने किया है और इसके प्रोड्यूसर रमब्रह्मम सुनकारा हैं.
ऐसा था फिल्म का रिस्पॉन्स
आपको बता दें कि फिल्म के हीरो अखिल अक्किनेनी साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी के छोटे बेटे हैं. इनकी ढेर सारी फिल्में हिट हो चुकी हैं. एजेंट की बात करें तो ये फिल्म 83 करोड़ के बजट में बनी थी और बॉक्स ऑफिस पर इसे अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था. फिल्म ने थिएटरों में उस वक्त केवल आठ करोड़ की कमाई की थी और इसके मेकर्स निराश हो गए थे. लेकिन अब होली के मौके पर फिल्म मेकर्स ने इसे ओटीटी पर उतारने का फैसला किया है.