माथे पर भभूत, हाथ में त्रिशूल, इस शिव भक्त ने स्क्रीन पर आते ही मचा डाला था कोहराम, यूट्यूब पर एक महीने में दो करोड़ के पार

साउथ की इस फिल्म के एक्टर को माथे पर भभूत, हाथ में त्रिशूल और शिव भक्त के रूप में देखा गया. 55 करोड़ की इस फिल्म ने 120 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. यहां मुफ्त में फुल मूवी को देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
साउथ की इस मूवी को हिंदी में यहां पर देखें मुफ्त में
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
Akhanda Movie: साउथ की सुपरहिट फिल्म है
Akhanda Budget: 55 करोड़ रुपये है फिल्म का बजट
Akhanda Collection: 120 करोड़ रुपये का किया कलेक्शन
नई दिल्ली:

साउथ की इस फिल्म को ओटीटी पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. 2 दिसंबर, 2021 में जब ये सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तो इसने अपने एक्शन से दर्शकों को सीट पर बांधकर रख दिया था. फिल्म के लीड एक्टर ने शिव भक्त का किरदार निभाया था जो हाथ में त्रिशूल और माथे पर भभूत लगाकर रखता है और गलत करने वालों के परखच्चे उड़ाकर रख देता है. यहां हम बात करें साउथ की सुपरहिट फिल्म अखंडा की. फिल्म में लीड रोल में साउथ सिनेमा के सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्णन यानी एनबीके नजर आए थे. फिल्म को बोयापती श्रीनू ने डायरेक्ट किया था. एनबीके और  बोयापती श्रीनू की जोड़ी इससे पहले 'सिम्हा' और 'लेजेंड' जैसी हिट फिल्में दे चुकी हैं.

नंदमुरी बालकृष्णन की अखंडा के बारे में खास यह है कि जब ये फिल्म रिलीज हुई उस समय कोरोना महामारी के बाद सिनेमाहॉल खुलने ही लगे थे. एनबीके की इस फिल्म ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक यूं खींचा कि फिल्म देखने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा था. इस तरह सिर्फ 55 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म ने लगभग 120 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इस बात की जानकारी आईएमडीबी ने दी है. फिल्म को 103 सेंटर्स पर रिलीज किया गया था.

अखंडा हिंदी में फुल मूवी

Advertisement

अखंडा में एस थमन का म्यूजिक है. अखंडा में नंदमुरी बालकृष्ण के अपोजिट एक्ट्रेस प्रज्ञा जायसवाल हैं. फिल्म में श्रीकांत और जगपति बाबू ने विलेन का किरदार निभाया है. अगर आप इस फिल्म को ओटीटी पर देखना चाहते हैं तो इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है. वैसे भी एनबीके की अगली फिल्म की बात करें तो उसमें बॉबी देओल विलेन का किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म से भी फैन्स को जबरदस्त उम्मीदे है .

Advertisement

The Great Indian Kapil Show: महंगी दुकान, पुराने पकवान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan से आजाद हुआ Balochistan? India से मांगी Delhi में Embassy!