आ गया बॉक्स ऑफिस का महाराजा, अखंडा फेम NBK की नई फिल्म के फर्स्ट लुक ने मचाया कोहराम

अखंडा फेम सुपस्टार NBK यानी नंदामुरी बालकृष्ण की अगली फिल्म NBK107 का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
NBK की अगली फिल्म का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

साउथ की फिल्मों ने इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर सिनेमाघरों तक में धमाल मचा रखा है. कुछ समय पहेल ही नंदामुरी बालकृष्ण की फिल्म 'अखंडा' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, और फिल्म सुपरहिट रही. फिर इस फिल्म ने ओटीटी की दुनिया में भी खूब धूम मचाई. अब अखंडा फेम सुपस्टार NBK यानी नंदामुरी बालकृष्ण की अगली फिल्म NBK107 का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. इस लुक में एनबीके को धांसू अंदाज में देखा जा सकता है, और इसे देखकर ही समझ आ रहा है कि फिल्म हंगामाखेज रहने वाली है. 

NBK107 के फर्स्ट लुक से इशारा मिल गया है कि नंदामुरी (Nandamuri Balakrishna) इस बार फिर एक्शन की तूफानी डोज लेकर आ रहे हैं. एनबीके काली शर्ट और ब्राउन लुंगी में इस पोस्टर में नजर आ रहे हैं. पास ही उनके गाड़ी भी खड़ी है. इसके साथ ही लिखा गया है कि हंट बिगिन्स. इस फिल्म को गोपीचंद मलिनेनी डायरेक्ट कर रहे हैं. इसमें म्यूजिक एस तमन का है. इश तरह एंटरटेनमेंट की खूब धूम मचने वाली है. 

NBK को बालकृष्ण और बलैया के उपनामों से भी जाना जाता है. 61 वर्षीय नंदामुरी बालकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) को उनकी फिल्म अखंडा से खूब प्यार मिला है. वे एन.टी. रामा राव के बेटे हैं और 100 से ज्यादा फिल्में कर चुके तेलुगू स्टार हैं. इस तरह अब उनकी अगली फिल्म का बहुत ही बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है.  
 

'मेरे परिवार ने 'गहराइयां' में मेरे परफॉर्मेंस की तारीफ की': NDTV से दीपिका पादुकोण

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan के घर फिर पहुंची पुलिस की टीम | Saif Ali Khan Discharge | News Headquarter