'अखंडा' के डायरेक्टर ला रहे हैं एक और मसाला एक्शन फिल्म, टीजर मचा चुका है धमाल, सावधान बॉलीवुड हिंदी में भी होगी रिलीज

अखंडा जैसी शानदार एक्शन फिल्म के डायरेक्टर बोयापति श्रीनु अब एक और मसाला फिल्म लेकर आ रहे हैं. स्कंद को पैन इंडिया रिलीज किया जाएगा, ऐसे में बॉलीवुड को कड़ी टक्कर मिल सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अखंडा के डायरेक्टर ला रहे हैं 'स्कंद'
नई दिल्ली:

'अखंडा' की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद, मास मेकर बोयापति श्रीनु ने मास एक्शन एंटरटेनर 'स्कंद' के लिए उस्ताद राम पोथिनेनी के साथ जुगलबंदी की है. इस फिल्म में राम पोथिनेनी को बिल्कुल अलग रूप में पेश किया गया है. फिल्म के पोस्टर में भी राम पोथिनेनी को एकदम एक्शन अंदाज में देखा जा सकता है. टीम ने एक विशाल सेट पर लीड जोड़ी के साथ आखिरी गाने की शूटिंग खत्म की है. इसके साथ ही, स्कंद की पूरी शूटिंग खत्म हो गई है. फिल्म के सेट से लेटेस्ट फोटो में राम पोथिनेनी और श्रीलीला फैंसी ड्रेस में दिखाई दे रहे हैं और वे निर्देशक बोयापति श्रीनु और निर्माता श्रीनिवास चित्तूरी के साथ पोज दे रहे हैं

अब मेकर्स के पास फिल्म को प्रमोट करने के लिए काफी समय मिल गया है. पोस्ट-प्रोडक्शन का काम भी तेजी से हो रहा है. 'स्कंद' एक पैन इंडिया प्रोजेक है. इसलिए फिल्म को इसे देश भर की अन्य भाषाओं में जोर-शोर से प्रचारित करना चाहते हैं. जबकि टीजर और टाइटल की झलक को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, पहला सिंगल नी चुट्टू चुट्टू चार्टबस्टर है. एस थमन द्वारा गाया गया गाना सभी संगीत चार्ट में शीर्ष पर है. राम और श्रीलीला ने अपने डांस से सबका दिल जीता है.

फिल्म जी स्टूडियो साउथ और पवन कुमार द्वारा प्रस्तुत किया गया है. 'स्कंद' दुनिया भर में 15 सितंबर को तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषाओं में रिलीज होगी. फिल्म के डायरेक्टर बोयापति श्रीनू हैं और लीड रोल में राम पोथिनेनी और श्रीलीला नजर आएंगे.
 

गदर 2 का रिव्यू: देखें वीडियो

Featured Video Of The Day
Bihar: Tejashwi Yadav को लेकर बवाल, अब BJP ने उठाई Police कार्रवाई की मांग | Breaking News