Akhanda 2 Teaser: हवन कुंड की अग्नि में छलांग, त्रिशूल से दुश्मनों का संहार, अखंडा 2 टीजर में एक्शन का तांडव

अखंडा एक हिट फिल्म है जिसका दूसरा पार्ट अखंडा 2 का टीजर रिलीज हो गया है. इस टीजर में नंदमुरी बालकृष्ण के एक्शन का तांडव देखने को मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Akhanda 2 Teaser: अखंडा 2 टीजर में एक्शन का धमाल
नई दिल्ली:

अखंडा ऐसी एक्शन फिल्म रही है जिसको हिंदी दर्शकों का भी खूब प्यार मिला है. इसके सीक्वल यानी अखंडा 2 को लेकर काफी दिनों से जोर-शोर से तैयारियां चल रही है. आखिरकार का अखंडा 2 का टीजर आ ही गया है. एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण की ‘अखंडा 2: तांडवम' का टीजर उनके जन्मदिन के मौके पर 9 जून को रिलीज किया गया. यह 2021 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘अखंडा' का सीक्वल है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई थी. फिल्म डायरेक्टर बोयपति श्रीनु के साथ बालकृष्ण की यह चौथी फिल्म है.

77 सेकंड के अखंडा 2 टीजर में बालकृष्ण उग्र रूप में नजर आ रहे हैं. कभी वह हवन कुंड की अग्नि में कूद जाते हैं तो कभी त्रिशूल से दुश्मनों का संहार करते चलते हैं. हिमालय की बर्फीली पृष्ठभूमि में, वह त्रिशूल के साथ बुराई के खिलाफ लड़ते दिख रहे हैं. टीजर की शुरुआत में उनका दमदार डायलॉग, 'मेरे शिव की अनुमति ना हो तो यम भी नहीं कर सकता कुछ.' पूरी तरह से तालीमार है. टीजर में भव्य प्रोडक्शन डिजाइन, हाई-वोल्टेज एक्शन और थमन के शानदार बैकग्राउंड म्यूजिक ने इसे और असरदार बनाया है. 

Advertisement

‘अखंडा 2: तांडवम' में बालकृष्ण के साथ संयुक्ता मेनन और प्रज्ञा जायसवाल मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि आधी पिनिसेट्टी खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म को राम अचंता और गोपीचंद अचंता 14 रील्स प्लस बैनर के तहत प्रोड्यूस कर रहे हैं, और बालकृष्ण की बेटी तेजस्विनी नंदमुरी इसे प्रस्तुत कर रही हैं. 

Advertisement

अखंडा 2: तांडवम के टीजर में आध्यात्मिकता और एक्शन का अनूठा मिश्रण देखने को मिला. सोशल मीडिया पर फैन्स ने इसे ‘मास एंटरटेनर' करार दिया है, हालांकि कुछ का मानना है कि यह थोड़ा ज्यादा ही हो गया है. ‘अखंडा 2' 25 सितंबर को दशहरा के मौके पर पैन-इंडिया रिलीज के लिए तैयार है. हिंदी टीजर के साथ, निर्माता उत्तरी भारत में भी बड़ी सफलता की उम्मीद कर रहे हैं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Raja Raghuvanshi Murder: न चेहरे पर शिकन न कैद का मलाल...एक महीने से जेल में बंद Sonam Raghuvanshi