Akash-Shloka Ambani Daughter: आकाश और श्लोका अंबानी फिर बने पापा-मम्मी, बेटे के बाद घर आई लक्ष्मी

श्लोका अंबानी और आकाश अंबानी दूसरी बार माता-पिता बने हैं. श्लोका अंबानी ने आज एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Akash-Shloka Ambani Daughter: आकाश और श्लोका अंबानी फिर बने पापा-मम्मी, बेटे के बाद घर आई लक्ष्मी
श्लोका अंबानी ने दिया बेटी को जन्म
नई दिल्ली:

हिंदुस्तान के बड़े बिजनेसमैनों में शुमार मुकेश अंबानी का बंगला एक बार फिर किलकारियों से गूंजने के लिए तैयार है. उनकी बहू श्लोका अंबानी और बेटा आकाश अंबानी एक बार फिर मम्मी-पापा बन गए हैं. श्लोका अंबानी ने आज (बुधवार) एक प्यारी बिटिया को जन्म दिया है. जिसके बाद से पूरे अंबानी परिवार में खुशी का माहौल है. अंबानी परिवार के शुभ चिंतक और फैन्स भी इस खबर का ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इस सूचना के बाद वो भी लक्ष्मी के आगमन पर खुशी जता रहे हैं.

मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और बहू श्लोका अंबानी पहले से एक बेटे के माता पिता है. उनके बेटे का नाम पृथ्वी है, जिसकी झलक अक्सर नजर आती है. कभी अंबानी खानदान का ये चश्मोचिराग दादा मुकेश अंबानी की गोद में नजर आता है तो कभी दादी नीता अंबानी का हाथ थामे दिखाई देता है. पृथ्वी की उम्र दो साल की हो चुकी है. तब उसे बहन का साथ मिला है. फिलहाल लोग ये जानना चाहते हैं कि अब आकाश अंबानी और श्लोका अंबानी अपनी बेटी का क्या नाम रखते हैं.

Advertisement

डिलीवरी से कुछ ही दिन पहले आकाश अंबानी-श्लोका अंबानी मुंबई स्थित सिद्धिविनायक के दर्शन करने भी पहुंचे थे. उनके साथ पिता मुकेश अंबानी भी थे. दर्शन के कुछ ही दिन बाद अंबानी परिवार से जुड़ी ये खुशखबरी सामने आई है. अंबानी परिवार के शुभचिंतक और चाहने वाले लगातार बधाइयां दे रहे हैं. साथ ही मां और बेटी की सेहत के बारे में भी जानने को बेताब हैं.

Advertisement

ये भी देखें: ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor के बाद अचानक Adampur Airbase क्यों पहुंचे PM Modi?