AK के नाम से फेमस है साउथ का यह सुपरस्टार, सलमान खान बना चुके हैं इनकी फिल्म का रीमेक, अब लाए हैं 'गुड बैड अग्ली'

साउथ की फिल्में जितनी मजेदार होती हैं, उनके टाइटल भी कम मजेदार नहीं होते हैं. ऐसा ही इशारा एक नई फिल्म के टाइटल रिलीज के साथ सामने आया है. यही नहीं, इस मजेदार टाइटल वाली फिल्म का हीरो भी कोई ऐसा वैसा नहीं है बल्कि साउथ का सुपरस्टार है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
साउथ सुपरस्टार AK की नई फिल्म का ऐलान
नई दिल्ली:

साउथ की फिल्में जितनी मजेदार होती हैं, उनके टाइटल भी कम मजेदार नहीं होते हैं. ऐसा ही इशारा एक नई फिल्म के टाइटल रिलीज के साथ सामने आया है. यही नहीं, इस मजेदार टाइटल वाली फिल्म का हीरो भी कोई ऐसा वैसा नहीं है बल्कि साउथ का सुपरस्टार है. जी हां, हम बात कर रहे हैं साउथ के सुपरस्टार अजित कुमार उर्फ एके की. उनकी अगली फिल्म 'गुड बैड अग्ली' का ऐलान हो गया है. इस फिल्म को अधिक रविचंद्रन डायरेक्ट करेंगे और फिल्म साल 2025 के पोंगल पर रिलीज होगी. यही नीं, इस फिल्म की शूटिंग जून से शुरू होने जा रही है. इस तरह अजित कुमार के फैन्स उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब उनका इंतजार खत्म हो गया है. अजित कुमार AK के नाम से भी जाना जाता है

मैत्री मूवी मेकर्स के निर्माता नवीन येरनेनी कहते हैं, 'अजित कुमार सर के साथ सहयोग करना सम्मान की बात है. निर्देशक अधिक रविचंद्रन की पटकथा शुरू से ही बहुत दिलचस्प थे. हम फैन्स और फिल्म प्रेमियों के लिए मनोरंजक सिनेमाई अनुभव देने के लिए काफी उत्साहित हैं. 

Advertisement

'गुड बैड अग्ली' के डायरेक्टर अधिक रविचंद्रन कहते हैं, 'हर किसी के जीवन और करियर में कई अहम मौके होते हैं और यह मौका मेरे लिए कुछ ऐसा ही है. मेरे मैटिनी आइडल एके सर के साथ काम करना एक लंबे समय से सपना रहा है और मैं उनके साथ काम करने की वजह से काफी इमोशनल हूं.' ये एक्शन थ्रिलर फिल्म है. फिल्म का म्यूजिक देवी श्री प्रसाद का है. इस तरह अजित कुमार की नई फिल्म का ऐलान ही उनके फैन्स के लिए काफी रहता है. फिर फिल्म एक्शन थ्रिलर हो तो कहने ही क्या.

Featured Video Of The Day
AAP ने सिख समुदाय की तुलना घुसपैठियों से की, तो भड़के Anurag Thakur, क्या कहा सुनिए... | Delhi Polls