दुबई में हुई रेस में तीसरे नंबर पर साउथ स्टार अजित कुमार, माधवन समेत तमाम सेलेब्स ने दी बधाई

साउथ स्टार अजित कुमार ने दुबई में भारतीय झंडा लहराकर देश का मान और बढ़ा दिया. उनके साथियों समेत देशभर ने उन्हें बधाई दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अजित कुमार को इस जीत पर बधाई
Social Media
नई दिल्ली:

एक्टर अजित कुमार हाल ही में रेसिंग में वापस लौटे और वीकएंड में 24H दुबई 2025 रेस में हिस्सा लिया. एक्टर की टीम, अजित कुमार रेसिंग ने वहां कुछ जीत हासिल की और उन्होंने रेस के बाद भारतीय झंडा लहराकर जीत का जश्न मनाया. इस मौके पर उन्हें अपने साथियों और देशभर से खूब बधाइयां मिल रही हैं. अजित ने इस इवेंट में खुद भी रेस लगाई और वह अजित कुमार रेसिंग नाम की अपनी टीम के मालिक भी हैं. उनकी टीम ने एक्स पर अनाउंसमेंट की, "अजित कुमार के लिए डबल सक्सेस. 991 कैटेगरी में तीसरी पोजीशन और जीटी4 कैटेगरी में स्पिरिट ऑफ द रेस. ब्रेक फेल होने के कारण हुई दुर्घटना के बाद क्या शानदार वापसी है. #अजितकुमार #अजितकुमाररेसिंग #24hdubai #AKRacing #DubaiRaceWeekend #रेसिंग."

जीत की अनाउंसमेंट होते ही एक्टर का अपनी टीम के साथ जश्न मनाने का वीडियो एक्स पर वायरल हो रहा है. इस पर एक शख्स ने लिखा है, "#अजितकुमार - यह इंसान सफलता का जश्न पूरे जोश के साथ मना रहा है."

एक वीडियो में वह हाथ में भारतीय झंडा लेकर पवेलियन से बाहर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं और फैन्स के चीयर करने पर झंडा पूरे जोर से लहराते दिख रहे हैं. बाद में उन्हें हाथ में झंडा लेकर घूमते हुए भी देखा गया.

सेलिब्रिटीज ने अजित को बधाई दी

रेस में शामिल हुए आर माधवन ने अपने सोशल मीडिया पर अजित के साथ एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें उन्हें जीत की बधाई दी और लिखा, "बहुत गर्व है.. क्या आदमी है. एक और अकेला अजित कुमार." वेंकट प्रभु ने लिखा, "बधाई हो #अजितकुमाररेसिंग टीम #अजितसार #एके #थाला #24एचआररेसिंगदुबई."

Advertisement

फिल्म गुड बैड अग्ली के डायरेक्टर, आदिक रविचंद्रन ने अजित का एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह भारतीय झंडा लहरा रहे हैं और अपने बेटे के साथ ट्रॉफी उठा रहे हैं. उन्होंने लिखा, "आपने भारत को गौरवान्वित किया है. हम आपसे प्यार करते हैं सर. हम सभी को आप पर गर्व है सर. #अजित कुमार रेसिंग”

Advertisement

डायरेक्टर शिवा ने लिखा, “बधाई हो डियर अजित सर. आपको और आपकी टीम को ढेर सारी खुशियां. जीतते रहिए सर. हमें हमेशा इंस्पायर करते रहिए. आपके पेशेंस और डेडिकेशन के लिए बहुत सम्मान और प्यार.”

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dharmendra News: धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा में शामिल हुए सितारे | Dharmendra Death News