साउथ के इस सुपरस्टार को जन्मदिन पर बीवी से मिला तोहफा, दी इतनी महंगी बाइक उतने में आ जाती है शानदार एसयूवी कार

साउथ सुपरस्टार अजित कुमार को उनके 53वें जन्मदिन पर बीवी से शानदार गिफ्ट मिला है. उनको ऐसी बाइक मिली है जिसकी कीमत में एक शानदार एसयूवी आ जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
साउथ सुपरस्टार को जन्मदिन पर बीवी से मिली शानदार बाइक
नई दिल्ली:

तमिल फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर अजित कुमार आज अपना 53वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर अजित कुमार को एक खास तोहफा मिला है, जिससे उनका ये जन्मदिन और भी स्पेशल बन गया. ये तोहफा किसी और ने नहीं बल्कि उनकी पत्नी और पूर्व एक्ट्रेस शालिनी अजित कुमार ने उन्हें दिया है. शालिनी ने अपने पति को बर्थडे पर शानदार डुकाटी बाइक गिफ्ट की है. इस सरप्राइज गिफ्ट ने अजित समेत सोशल मीडिया पर उनके तमाम फैंस को भी चौंका दिया. फिलहाल शालिनी के इस गिफ्ट की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा है.

अजित कुमार के इस बर्थडे गिफ्ट की तस्वीर भी सामने आई है. तस्वीर को अजित कुमार के फैन पेज से शेयर किया गया है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि शानदार चमचमाती डुकाटी बाइक खड़ी है और उसके चारों तरफ डेकोरेशन की गई है. बाइक के बगल में 53 भी लिखा हुआ है. साथ ही पीछे हैप्पी बर्थडे लिखा हुआ नजर आ रहा है. इसका एक वीडियो भी शेयर किया जा रहा है, जिसमें अजित बाइक के साथ खड़े दिख रहे हैं. बता दें कि इस डुकाटी बाइक की कीमत लगभग 25-28 लाख रुपये है. यही वजह है कि उनके फैंस इस गिफ्ट को देखकर काफी खुश नजर आ रहे हैं.

अजित कुमार को उनके लाखों फैंस ने हाल ही में फिल्म थुनिवु में देखा था. इस फिल्म में उन्होंने जबरदस्त एक्टिंग की और हमेशा की तरह लोगों का दिल जीता. फिलहाल मगिज थिरुमेनी के डायरेक्शन में अजित अपनी अगली फिल्म विदा मुयार्ची पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म का भी उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इसके अलावा अजित कुमार मैथरी मूवी मेकर्स की फिल्म गुड बैड अग्ली में भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को रविचंद्रन डायरेक्टर करेंगे. कुल मिलाकर अजित कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं, जो उनके तमाम फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है.

Featured Video Of The Day
Rao Inderjeet Yadav Interview: Elvish Yadav और Fazilpuria पर किसने कराई फायरिंग? | NDTV Exclusive
Topics mentioned in this article