सम्राट सिनेमैटिक्स ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी' का दमदार और सोच को झकझोर देने वाला टीजर जारी किया है, जो देशभर में गहन चर्चा का विषय बन चुका है. यह सिनेमाई प्रस्तुति उस अनकही यात्रा की पहली झलक पेश करती है, जिसमें एक इंसान ने तमाम मुश्किलों को पार करते हुए एक दोहरे चेहरे वाले सिस्टम को कड़ी चुनौती दी, माफिया राज की कमर तोड़ी और बदलाव की मशाल लेकर खड़ा हुआ. एक ऐसा योगी, जिसका लक्ष्य हमेशा से ही व्यवस्था को भीतर से बेहतर बनाना रहा.
फिल्म का टीजर ना सिर्फ चर्चा में है, बल्कि यह मुख्यधारा की सोच पर भी सवाल खड़े करता है कि क्या योगी सिर्फ एक आध्यात्मिक मार्गदर्शक है या फिर एक ऐसी शक्ति, जो बुरी तरह जंग लगे हुए तंत्र की जड़ों को हिला सकती है? तेजस्वी दृश्य और ऊर्जा से भरपूर कथानक के माध्यम से दर्शकों का सामना एक ऐसे भगवाधारी क्रांतिकारी से होता है, जो बाहर से शांत, लेकिन भीतर से तूफानी है. वह सत्ता और अंडरवर्ल्ड के गढ़ में बेखौफ कदम रखता है. टीजर का वॉइसओवर और दृश्य राजनीति के भीतर चल रही साजिशों और बाहरी खतरों की बेबाक झलक पेश करते हैं, जो दर्शकों को इस किरदार की वैचारिक और शारीरिक जंग के प्रति और भी उत्सुक कर देते हैं.
सम्राट सिनेमैटिक्स की निर्माता ऋतु मेंगी ने कहा, "अजेय का टीजर उस ताकतवर कहानी की एक बेमिसाल झलक है, जो पुरानी व्यवस्था को ललकारती है. हमने इसे इस तरह गढ़ा है कि यह दर्शकों के मन में जिज्ञासा जगाए और भावनाओं के सैलाब लाए. योगी सिर्फ आध्यात्मिक नहीं, बल्कि ऐसा सुधारक है, जो भ्रष्ट तंत्र के भीतर उतर कर उसे भीतर से बदलने की ताकत रखता है. टीजर पर जो प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, वो दिखाती हैं कि दर्शक अब एक साहसी और उद्देश्यपूर्ण कहानी चाहते हैं."
टीजर में फिल्म की शानदार सिनेमैटोग्राफी, प्रभावशाली डायलॉग्स और उच्च स्तर की प्रोडक्शन वैल्यूज भी नजर आती है, जो इसे पारंपरिक राजनीतिक बायोपिक्स की भीड़ से अलग खड़ा करती हैं.