इंस्टाग्राम पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स लेकिन चुनाव में मिले सिर्फ 155 वोट, अब एक्टर एजाज खान बोले- सब EVM का खेल है...

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में वर्सोवा विधानसभा सीट पर एजाज खान नहीं बल्कि शिवसेना (यूबीटी) के हरून खान ने चुनाव जीता.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिग बॉस फेम एजाज खान हारे महाराष्ट्र के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने ऐतिहासिक प्रदर्शन दिखाया, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 132 सीटों पर जीत हासिल की और 57 सीटों पर शिवसेना रही. लेकिन जिस सीट ने ध्यान खींचा वह थी महाराष्ट्र की वर्सोवा विधानसभा सीट. जहां से बिग बॉस फेम एक्टर एजाज खान ने चुनाव लड़ा. चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया. लेकिन हैरानी की बात यह थी कि सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स वाले एक्टर एजाज खान को सिर्फ 155 वोट ही मिले. 

महाराष्ट्र की वर्सोवा विधानसभा सीट पर एजाज खान नहीं बल्कि शिवसेना (यूबीटी) के हरून खान 1600 मतों से चुनाव जीता और सभी को हैरान कर दिया.  इसी पर हारने के बाद एजाज खान ने एक इंटरव्यू में कहा, सब EVM का खेल है, जो लोग सालो से पॉलिटिक्स में हैं, बड़ी पार्टी और बड़ा नाम है, वो उम्मीदवार भी चुनाव हार रहे हैं, या फिर बहुत कम वोट लाए हैं. मैं तो सामाजिक कार्यकर्ता हूं और लोगों की आवाज बनने की कोशिश कर रहा हूं. 

Advertisement

वर्कफ्रेंट की बात करें तो पेशे से एजाज खान एक्टर हैं, जिनको बिग बॉस 7 में देखा गया था और वह काफी चर्चित कंटेस्टेंट रहे थे. इंस्टाग्राम पर उनके 56 लाख फालोअर्स हैं, जिनके लिए वह वीडियो और तस्वीरें पोस्ट शेयर करते रहते हैं. फिल्मी दुनिया की बात करें तो वह अल्लाह के बंदे, विनाश काल, सिंघम रिटर्न्स और लकीर का फकीर जैसी फिल्मों में लोगों का ध्यान खींच चुके हैं. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Gaza में 14,000 बच्चों तक खाना ना पहुंचा तो 48 घंटों में उनकी जान भी जा सकती है। | NDTV Duniya