गाजियाबाद में एक मंदिर के अंदर पानी पीने के लिए घुसने पर एक मुस्लिम लड़के (Muslim Boy Beaten) की एक शख्स ने पिटाई कर दी जिसका एक वीडियो वायरल होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. इस घटना पर बॉलीवुड गलियारे से भी खूब रिएक्शन आ रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर और बिग बॉस के कंटेस्टेंट रहे एजाज खान (Ajaz Khan) ने इस संबंध में एक ट्वीट किया है, जो खूब ध्यान खींच रहा है. उनके इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.
एजाज खान (Ajaz Khan) ट्वीट किया: "कभी प्यास लगे तो मस्जिद और गुरुद्वारे आ जाना यहां नाम पूछ कर पानी नहीं पिलाते..." एजाज खान ने इस तरह ये ट्वीट किया है. बता दें कि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो की एक क्लिप साझा करके इस मुद्दे को उठाया. वीडियो में आरोपी व्यक्ति पीड़ित का नाम पूछते हुए उससे धार्मिक स्थल में प्रवेश करने पर पूछताछ करता नजर आ रहा है. उसके तुरंत बाद, वह उसे गालियां देते हुए और उसकी पिटाई करते हुए दिखाई देता है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि शुक्रवार की रात पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान शृंगी नंदन यादव के रूप में की गई है, जिससे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.