देवगन फैमिली की तीसरी पीढ़ी की बॉलीवुड एंट्री, पापा अजय देवगन ने बेटे युग को बनाया कराटे किड

अजय देवगन और उनके बेटे युग कराटे किड लेजेंड्स में अपनी आवाज देने वाले हैं, जिसका ट्रेलर हाल ही में चर्चा में है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
कराटे किड लीजेंड्स में आवाज देंगे अजय देवगन और युग देवगन
नई दिल्ली:

अजय देवगन और उनके बेटे युग बॉलीवुड किंग शाहरुख खान और उनके बेटों की तरह अपनी आवाज एक इंटरनेशनल फिल्म में देने वाले हैं, जिसका नाम है कराटे किड लेजेंड्स. इस फिल्म में जहां जैकी चैन की आवाज अजय देवगन ने दी है तो वहीं  युग ने ली फोंग (बेन वांग) की आवाज के रूप में अपना डेब्यू किया है. इसी के चलते हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई जहां बेटे युग के साथ अजय देवगन फिल्म को प्रमोट करने पहुंचे. जहां बाप-बेटे की जोड़ी ने फैंस का दिल जीता. वहीं अजय देवगन ने बेटे युग के बॉलीवुड का सिंघम बनने पर भी रिएक्शन दिया. 

हाल ही में हुए प्रेस मीट में युग से जब उनके डायलॉग को दोबारा कहने को कहा गया, जो कि उनके पिता के आइकॉनिक कैरेक्टर सिंघम से जुड़ा हुआ है. तो उन्होंने कहा, यार एक ही दिन में सिंघम बनोगे. इसे सुनते ही रिपोर्टर ने पूछा कि युग सिंघम बन चुके हैं या इस पर काम चल रहा है. इस पर अजय देवगन ने कहा, सिंघम कोई नहीं बनाता. उसे बनाने वाला एक ही है (भगवान). 

इसके अलावा इवेंट में अजय देवगन ने कहा कि उन्हें बेटे युग के कराटे किड लेजेंट्स में काम को लेकर गर्व है. उन्होंने बताया कि युग ने जब डबिंग शुरू की थी तो उन्हेों फिल्म की टीम ने उन्हें बताया. अजय देवगन ने कहा, "उन्होंने तकनीशियनों से अनुमति ली और उनसे कहा, 'क्या मैं अपने पापा को व्हाट्सएप कॉल पर अपनी डबिंग सुना सकता हूं?' मुझे बहुत अच्छा लगा. उन्होंने बहुत नेचुरल तरीके से डबिंग की है. यह बहुत वास्तविक लगता है."

गौरतलब है कि कराटे किड: लीजेंड्स 2025 में रिलीज होने वाली अमेरिकी मार्शल आर्ट फिल्म है, जिसका निर्देशन जोनाथन एंटविस्टल ने किया है. यह 1984 में शुरू हुई कराटे किड फ्रेंचाइज की छठी फ़िल्म है. इसमें जैकी चैन, बेन वांग, राल्फ़ मैकचियो, जोशुआ जैक्सन, सैडी स्टेनली और कई अन्य कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं. 30 मई को यूनाइटेड स्टेट्स, भारत और कनाडा में रिलीज किया जाना है. भारत में यह फ़िल्म अंग्रेज़ी, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में देखने के लिए उपलब्ध होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ayodhya Deepotsav 2025 पर CM Yogi का सपा पर बड़ा हमला | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon