शैतान के प्रीमियर पर अजय देवगन के साथ बेटे युग ने लूटी लाइमलाइट, लोग बोले- काजोल की कार्बन कॉपी

शैतान का हाल ही में प्रीमियर रखा गया, जिसमें अजय देवगन और उनके बेटे युग देवगन ने लाइमलाइट लूट ली.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शैतान के प्रीमियर पर पिता अजय देवगन संग पहुंचे बेटे युग देवगन
नई दिल्ली:

अजय देवगन की साल 2024 की हॉरर मूवी शैतान 8 मार्च को इंटरनेशनल वूमन्स डे पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर शुरु हो गई है. बीते दिन नई फिल्म का प्रीमियर रखा गया, जिसमें अजय देवगन, आर माधवन और एक्ट्रेस ज्योतिका के अलावा बॉलीवुड के अन्य सेलेब्स नजर आए. लेकिन जिसने लाइमलाइट लूटी वह थे सिंघम एक्टर के बेटे युग देवगन. इसके चलते सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गया है. 

सामने आई तस्वीरों में पहले अजय देवगन बेटे युग पिता के साथ पोज देते हुए नजर आए. इस दौरान शैतान एक्टर जहां ऑल ब्लू लुक में दिखे तो वहीं ब्लैक ट्राउजर और ब्लू हाईनेक के साथ चेक शर्ट में पोज देते हुए नजर आए. इस दौरान स्टार किड के चेहरे पर मुस्कुराहट देख फैंस को काजोल की याद आ गई और वह उन्हें मम्मी का कार्बन कॉपी कहते हुए नजर आए. 

Advertisement

पिता के साथ पोज देने के अलावा युग देवगन ने शैतान की स्टार कास्ट के साथ भी पोज दिए. वहीं सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसे फैंस का प्यार मिल रहा है. और फैंस एक्टर के बेटे की बॉलीवुड में डेब्यू की बात कहते हुए दिख रहे हैं. 

Advertisement

बता दें, अजय देवगन ने साल 1999 में एक्ट्रेस काजोल से शादी की थीं, जिनका एक बेटा युग देवगन और बेटी निसा देवगन हैं. कपल की बेटी निसा अक्सर अपनी तस्वीरों और इवेंट में अपीयरेंस से फैंस का दिल जीतती हैं. वहीं अब युग को भी फैंस पसंद करने लगे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Tahawwur Rana Extradition | Heat Waves | Jammu-Kashmir Ruckus over Waqf law
Topics mentioned in this article