'थैंक गॉड' के लिए सितारों को मिले हैं करोड़ों रुपए, अजय देवगन के आगे कुछ नहीं है सिद्धार्थ और रकुल प्रीत की फीस

उम्मीद लगाई जा रही है कि फिल्म थैंक गॉड बॉक्स ऑफिस पर अच्छा-खासा बिजनेस करेगी. ऐसा इसलिए भी क्योंकि फिल्म की स्टार कास्ट भी जबरदस्त है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
थैंक गॉड के लिए सितारों की फीस
नई दिल्ली:

अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'थैंक गॉड' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. निर्देशक इंद्र कुमार की फिल्म में रकुल प्रीत सिंह भी मुख्य भूमिका में देखी जाएंगी. फिल्म को लेकर फैन्स अभी से उत्साहित हैं. फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद फैन्स इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद लगाई जा रही है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा-खासा बिजनेस करेगी. ऐसा इसलिए भी क्योंकि फिल्म की स्टार कास्ट भी जबरदस्त है. मेकर्स ने फिल्म और स्टार्स पर पानी की तरह पैसा बहाया है. आखिर किस सितारे को कितनी फीस मिली है, आइए जानते हैं.

फिल्म के लिए अजय देवगन को सबसे ज्यादा फीस मिली है. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर ने करीब 25 करोड़ का मेहनताना लिया है. 

इसके बाद फिल्म में शेरशाह फेम सिद्धार्थ मल्होत्रा भी हैं. शेरशाह की सफलता के बाद सिद्धार्थ ने अपनी फीस बढ़ा ली है. कथित तौर पर इस फिल्म के लिए सिद्धार्थ को 7 करोड़ रुपए मिले हैं.

Advertisement

फिल्म में रकुल प्रीत सिंह की फीस काफी कम है. अदाकारा को फिल्म में अभिनय करने के लिए 3.5 करोड़ रुपए अदा किए गए हैं. 

Advertisement

वहीं, फिल्म में नोरा फतेही का सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ एक जबरदस्त डांस नंबर है, जिसके लिए रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें 1.5 करोड़ रुपए दिए गए हैं.

Advertisement

कीकू शारदा भी फिल्म में अहम रोल में नजर आएंगे. उन्हें फिल्म में काम करने के लिए तकरीबन 70 लाख रुपए दिए गए हैं. 

Advertisement

दिग्गज एक्ट्रेस सीमा पाहवा भी फिल्म में नजर आने वाली हैं. उन्हें फिल्म के लिए कथित तौर पर 25 लाख रुपए अदा किए गए हैं. 

भाबीजी घर पर हैं के सक्सेना जी यानी सानंद वर्मा भी फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं, जिसके लिए उन्हें करीब 20 लाख रुपए मिल रहे हैं.

एक्ट्रेस उर्मिला कोठारी को भी फिल्म में देखा जायेगा. इस फिल्म के लिए उन्हें 15 लाख रुपए मिले हैं. 

वहीं एक्टर सुमित गुलाटी को फिल्म का हिस्सा बनने के लिए कथित तौर पर 7 लाख रुपए दिए गए हैं.

ये भी देखें: Diwali 2022: अमिताभ, काजोल-अजय देवगन समेत अन्य सितारों पर चढ़ा फेस्टिवल का रंग


 

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: भारत के खिलाफ पाकिस्तान की ना'पाक' साजिश | X-RAY Report With Manogya Loiwal