बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) ने नए साल 2025 का स्वागत बड़े ही खास अंदाज में किया. उन्होंने अपनी फैमिली के साथ एक प्यारी सी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसने उनके फैंस के दिलों को छू लिया. इस फोटो में अजय देवगन (Ajay Devgn New Year 2024 Celebration) के साथ उनकी पत्नी काजोल (Kajol), बेटे युग (Yug) और बेटी नीसा (Nysa) भी नजर आ रही हैं. एक के बाद एक अजय ने कई तस्वीरों को पोस्ट किया है. तस्वीरों में इशिता दत्ता और वत्सल सेठ भी दिखाई दे रहे हैं.
अजय देवगन ने दी नए साल की बधाई
तस्वीर में पूरी फैमिली मुस्कुराते हुए कैमरे की तरफ देख रही है. सबने नए साल के मौके पर खास अंदाज में ड्रेसअप किया है और बैकग्राउंड में खूबसूरत सजावट दिखाई दे रही है. अजय ने इस फोटो के साथ एक दिल को छूने वाला कैप्शन लिखा, जिसमें उन्होंने सभी को नए साल की शुभकामनाएं दीं और कहा कि, "अब तक की यात्रा के लिए आभारी हूं, और 2025 में आने वाली चीजों के लिए उत्साहित हूं. नव वर्ष की शुभकामनाएं".
अजय देवगन का यह पोस्ट कुछ ही मिनटों में वायरल हो गया है. फैंस इस पर ढेर सारे लाइक्स और कमेंट्स कर रहे हैं. पोस्ट पर कई फैंस ने लिखा है कि वे अजय और काजोल की जोड़ी को बॉलीवुड की सबसे शानदार जोड़ियों में से एक मानते हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो अजय देवगन कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं. उनके हिस्से में रेड 2, दे दे प्यार दे 2, गोलमाल 5, भोला 2 जैसी शानदार फिल्में हैं.